
‘वोटचोरी’ पर राहुल का नया ‘बम’, फुलझड़ी या हाइड्रोजन बम?
SIR और वोटचोरी के दंगल में राहुल गांधी ने एक बार फिर नया दांव चला है. इससे पहले फर्जी वोटर जोड़ने के आरोप लगा चुके राहुल गांधी ने इस बार यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बड़े पैमाने पर वोट काटने के आरोप लगाए हैं. SIR और वोटचोरी वाले विवाद में राहुल गांधी ने एक और अध्याय जोड़ दिया. लेकिन जिस हाइड्रोजन बम की गूंज सुनने के लिए देश इंतजार कर रहा था वो अभी और बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में सवाल ये कि, ‘वोटचोरी’ पर राहुल गांधी का ये नया ‘बम’ फुलझड़ी या हाइड्रोजन बम. सवाल ये भी है कि यूपी में SIR से पहले इस खुलासे के मायने क्या हैं?