संभल को अयोध्या बनाने की साजिश! सपा सांसद के पिता ने बताई ये वजह, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

संभल में सपा सांसद के पिता ममलूक उर रहमान बर्क के बयान पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. उन्होंने बीजेपी पर संभल को 'अयोध्या' बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. जिसमें जामा मस्जिद को निशाना बनाने की बात कही गई है. उन्होंने बाबरी मस्जिद जैसे हालात की आशंका जताई. हालांकि यूपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरा हिंदुस्तान ही अयोध्या बनेगा.

जामा मस्जिद संभल और ममलूक उर रहमान बर्क

संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक उर रहमान बर्क ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. बर्क ने कहा कि बीजेपी के पास अयोध्या जैसा कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे में बीजेपी अब संभल को ही अयोध्या बनाने की साजिश रच रही है. सांसद के पिता ने यह आरोप अपने फेसबुक पोस्ट में लगाए हैं. यह फेसबुक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस पोस्ट पर पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि वह तो केवल संभल को अयोध्या बनाने की बात कह रहे हैं, हम तो चाहते हैं कि पूरा हिन्दुसतान अयोध्या बने. अयोध्या का मतलब भगवान राम से है और पूरे देश में लोग राम को मानने वाले हैं. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कि वो सपा के लोग हैं और शुरू से ही राम और अयोध्या के विरोधी रहे हैं. दरअसल, ममलूक उर रहमान बर्क अपना यह बयान जामा मस्जिद के संदर्भ में दे रहे थे.

गरमाया राजनीतिक माहौल

ममलूक उर रहमान बर्क के इस बयान के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं. उनके संदर्भों से जोड़ते हुए कहा जा रहा है कि बर्क संभल के जामा मस्जिद की तुलना बाबरी मस्जिद से करना चाहते हैं. उनके कहने का अर्थ है कि जिस प्रकार से बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया, उसी प्रकार संभल की जामा मस्जिद को भी तोड़ने की साजिश रची जा रही है. कुछ राजनीतिक पंडित उनके इस बयान को 2026 के पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति से भी जोड़ कर देख रहे हैं.

क्यों हो रही राजनीति?

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देशन में संभल जिला प्रशासन ने पिछले दिनों अभियान चलाकर संभल की पहचान के रूप में दर्ज तमाम तीर्थों और कुओं की खोज की थी. इस दौरान कई मंदिर ऐसे मिले, जिन्हें या तो दफन कर दिया गया था, या फिर उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया था. इसी प्रकार कुएं और बावड़ियों को भी पाटकर कब्जा कर लिया गया था. इसी तरह की एक बावड़ी जामा मस्जिद परिसर के अंदर भी बताई जा रही है. पिछले दिनों जब कोर्ट कमीशन इस परिसर का सर्वे करने आई तो यहां दंगा भी हुआ था.