
एसटी हसन ने 2024 में रुचि वीरा को टिकट देने पर जताया दुख!
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने आजम खान की जेल से रिहाई के बाद लग रहे कयासों को विराम देते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘आजम खान नाराज नहीं हैं, न कहीं जाने वाले… वे सपा के बुजुर्ग और सम्मानित नेता हैं, पार्टी को कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे… अखिलेश और आजम एक ही परिवार के सदस्य हैं, उनकी मुलाकात सकारात्मक संकेत है.’ यह बयान अखिलेश यादव की 8 अक्टूबर को रामपुर में आजम से मुलाकात के बाद आया.