
मायावती का योगी को ‘आभार’, अखिलेश यादव का ‘पलटवार’
2027 के चुनाव से पहले मायावती ने इस महारैली के जरिए अपनी ताकत तो दिखा दी. 2027 की बिसात पर जातीय समीकरण साधने के लिए पहली बार रैली के इस मंच से आकाश आनंद से लेकर सतीश मिश्रा और विश्वनाथ पाल की पीथ थपथपाना नहीं भूलीं मायावती, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा ये भी रही कि, कोई बड़ा मुस्लिम चेहरा इस मंच पर नहीं रहा. वहीं सपा पर करारे प्रहार में योगी सरकार का आभार भी जता दिया मायावती ने।