पहले दोनों डिप्टी, अब खुद CM… दिल्ली में चल रही हाईलेवल मीटिंग की Inside Story

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार, 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति और प्रमुख विकास परियोजनाओं, जैसे जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेसवे के उद्घाटना को लेकर भी गहन चर्चा हुई. यह बैठक यूपी की सियासी सरगर्मी और भविष्य की योजनाओं का संकेत देती है.

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी Image Credit:

उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहले से दिल्ली में थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. पीएम के साथ करीब एक घंटे तक चली मीटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि राज्य की प्रमुख विकास परियोजनाओं, आगामी मंत्रिमंडल विस्तार तथा 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है. इस दौरान CM योगी ने पीएम को राम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया.

पीएम के साथ सीएम योगी की मुलाकात के दौरान एक फाइल को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि इस फाइल में में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के आंकड़े हैं. सीएम योगी ने पीएम को SIR की प्रगति और इसकी वजह से बनी परिस्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा, उन्होंने उत्तर प्रदेश की मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनओं को लेकर भी पीएम से चर्चा की. खासतौर पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को जेवर (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) और गंगा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया.

इसी महीने होना है उद्घाटन

इन दोनों परियोजनाओं का जनवरी 2026 में ही उद्घाटित होने वाली हैं. जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा, जो दिल्ली-NCR की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा. वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है. इससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है. पीएम की बैठक में अगले महीने होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी जिक्र हुआ. जिसमें बड़े निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जाएगा.

सियासी सरगर्मी तेज

योगी के दिल्ली दौरे से पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी राजधानी में मौजूद थे. ब्रजेश पाठक ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से मुलाकात की. थोड़ी देर बाद सीएम योगी भी नितिन नबीनन से मिलेंगे. यह योगी और नितिन नबीन की पहली मुलाकात है. गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम है. जिसमें यूपी सरकार की उपलब्धियों, आगामी योजनाओं, मंत्रिमंडल विस्तार, पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श हुआ.

ये है इनसाइड स्टोरी

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार 2.0 का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है. इसमें कुछ नए चेहरे शामिल किए जाएंगे, जबकि कुछ मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. यह विस्तार मकर संक्रांति (14-15 जनवरी 2026) के बाद होने की संभावना है. ये सभी मुलाकातें 2027 के विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखकर हो रही हैं. भाजपा यूपी में सामाजिक समीकरणों को मजबूत करने और संगठन को दुरुस्त करने में जुटी है. दिल्ली में यूपी के दिग्गजों का जमावड़ा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.