उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया, जिसके बाद महिला का सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने ससुर, ननदोई और अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें जबरन गर्भपात, तेजाब डालना और जान से मारने की कोशिश शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता ने दावा किया कि उसका पति न केवल उस पर शक करता था, बल्कि उसकी हर गतिविधि की निगरानी के लिए पूरे घर में यहां तक कि बेडरूम में भी सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.