मरना है तो मर जाओ…गर्लफ्रेंड ने दोस्त को चुना, सदमे में युवक ने लगा ली फांसी
कानपुर में 17 वर्षीय हृदय ने आत्महत्या कर ली. युवक की गर्लफ्रेंड ने कहा था कि वह अब उसे नहीं, बल्कि उसके दोस्त को पसंद करती है और बार‑बार फोन न करने को कहा. ये सब युवक बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपनी जान दे दी. परिजनों में शोक का माहौल है. इस दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
उत्तर प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया. कानपुर के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की गर्लफ्रेंड ने उसे फोन पर कहा था कि वो उससे नहीं. बल्कि उसके एक दोस्त को पसंद करती है. इसी के साथ युवक की प्रेमिका ने उसे बार-बार फोन करने से मना किया. इस बात से युवक इतना हताश हो गया कि उसने जान देने का फैसला कर लिया. युवक को गर्लफ्रेंड की कही गई यह बात बर्दाश्त नहीं हो सकी और उसने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.
युवक का नाम हृदय है और उसकी उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है. हृदय यशोदानगर ओ-ब्लॉक का रहने वाला था. पिता का ढाबा है और वो अपनी बहनों वंशिका और नाभिका का अकेला भाई था. बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. परिवार का कहना है कि बुधवार की रात को डिनर करने के बाद हृदय अपने कमरे में चला गया था.
कमरे में मिला बेटे का शव
देर रात हुई और हृदय की मां ने उसके कमरे की लाइट जली हुई देखी. इसी के साथ हृदय को किसी का फोन भी आ रहा था. ये देखने के बाद हृदय की मां उसके कमरे में आईं. रूम में आने के बाद युवक की मां ने जो देखा. वो देखने के बाद तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. अपने बेटे का शव फांसी के फंदे से लटकता देख मां की चीख निकल पड़ी और वह वहीं बेसुध हो गईं.
गर्लफ्रेंड ने कह दी ऐसी बात
इस पूरी घटना के बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. हृदय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक के पिता का कहना है कि हृदय के मोबाइल से एक रिकॉर्डिंग मिली है. इस रिकॉर्डिंग में युवक और उसकी गर्लफ्रेंड की बातचीत है. हृदय की गर्लफ्रेंड उससे कहती है कि अब वो उसे नहीं. बल्कि उसके एक दोस्त को पसंद करती है और हृदय को फोन करने से मना किया. इन बातों का हृदय पर गहरा असर पड़ा. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि वो उसके बिना मर जाएगा. इसके जवाब में गर्लफ्रेंड कहती है कि तुम्हें जो करना है वो कर लो. मरना है तो जाओ मर जाओ.
