बेटी की शादी करवाकर बॉयफ्रेंड से बोली- अब तुम मुझसे… 60 साल की महिला को एक जिद ले डूबी, ऐसा हुआ अंजाम
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 45 वर्षीय इमरान ने अपनी 60 वर्षीय प्रेमिका जोशीना की हत्या कर दी. जोशीना उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे बचने के लिए इमरान ने गला घोंटकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने गहन जांच और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना प्रेम प्रसंग में हुए विवाद का परिणाम है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, एक व्यक्ति की लगभग 60 साल की गर्लफ्रेंड थी, जिसे उसने ही मार डाला. चंदपा क्षेत्र के नगला भुस तिराहे के पास महिला का शव मिला. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और रविवार को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना 14 नवंबर की बताई जा रही है. सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त की गई. मामले की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान पता चला कि मृतक 60 साल की महिला, जोशीना है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार लगभग पांच जिलों के 1,000 CCTV फुटेज खंगाले गए. इसके बाद आगरा के रहने वाले इमरान (45) पर शक हुआ. पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार किया. इमरान के निशानदेही पर महिला का फोन भी बरामद किया गया.
प्रेम प्रसंग की शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार, इमरान ने जोशीना की बेटी मुमताज की शादी करवायी थी. मुमताज की शादी आगरा के रहने वाले सत्तार से 10 नवंबर को हुई. इसी बीच इमरान और जोशीना की मुलाकातें होती रहीं और समय के साथ उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
60 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या
अधिकारी का कहना है कि जोशीना इमरान पर दबाव बना रही थी कि वह उससे शादी कर ले. हालांकि, इमरान नहीं चाहता था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर जोशीना से शादी करे. इस दबाव से निजात पाने के लिए उसने बड़ा कदम उठाया और जोशीना को मार डाला. इमरान ने गला घोंटकर अपनी 60 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या की और मौके से फरार हो गया. फिलहाल आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोग और पड़ोसी सभी इस वारदात से चौंक गए हैं. मृतक और आरोपी के बीच संबंध अब चर्चा का विषय बन गया है.
