एक्टर सोनू सूद 1500 करोड़ के स्कैम में शामिल! महाठग रविंद्र सोनी ने रिमांड में खोले कई राज

महाठग रविंद्र सोनी ने दुबई से 10 देशों में 1500 करोड़ की ठगी की है. कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आए रविंद्र के मामले में अभिनेता सोनू सूद की भूमिका संदिग्ध है. SIT जांच में सामने आया है कि सोनू सूद ने ठग के दोस्त के साथ मिलकर ब्लू म्यूजिक कंपनी बनाई थी.

अभिनेता सोनू सूद और महाठग रविंद्र सोनी (फाइल फोटो)

महाठग रविंद्र सोनी की 1500 करोड़ की ठगी में बड़ा मोड़ आया है. कानपुर पुलिस ने हाल में रविंद्र सोनी को गिरफ्तार किया था. इस बीच उसने SIT के रिमांड में कई राज उगले हैं. पूछताछ में अभिनेता सोनू सूद के ठगी में शामिल होने के सबूत मिले हैं. जांच में सामने आया है कि सोनू सूद कंपनी के प्रमोटर ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने उसमें निवेश भी किया था.

ठग रविंद्र पर साइबर अपराध और आर्थिक अपराधों के लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. दुबई के भी दो कारोबारी ने मुकदमे दर्ज कराए हैं, फिलहाल बीते दिन रविंद्र सोनी की रिमांड खत्म हो गई है और उसे जेल भेज दिया गया है. डिमांड के दौरान SIT उसे जांच के लिए देहरादून लेकर गई. उसके कई ठिकानों पर छापेमीरी कर दस्तावेज और गाड़ियां जप्त की गई.

महाठग के दोस्त के साथ एक्टर ने बनाई थी कंपनी

एसआईटी को एक्टर के करोड़ की ठगी में शामिल होने के कुछ साक्षय हाथ लगे हैं. 1500 करोड़ की ठगी करने वाली ब्लू चिप कंपनी में सोनू सूद की भूमिका केवल उसके प्रमोशन में ही नहीं रही. सोनू सूद ने ठग रवींद्र सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ मिलकर ब्लू म्यूजिक नाम से कंपनी बनाई थी. यह कंपनी बैंकॉक से पंजीकृत है.

पुलिस कमिश्नर कानपुर ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि आरोपी रविंद्र नाथ सोनी ने पहले कबूल नामा किया था कि सोनू सूद उसकी कंपनी के लिए प्रमोशन करते रहे हैं. जिसके लिए उनको डेढ़ करोड़ रुपए फीस दिए गए. हालांकि, SIT ने पाया कि ब्लू म्यूजिक कंपनी जो कि बैंकाक से पंजीकृत है उसमें सोनू सूद खुद हिस्सेदार हैं.

खाते में भी करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ- पुलिस

पुलिस कमिश्नर कानपुर ने आगे बताया कि ब्लू म्यूजिक कंपनी का संचालन सोनू सूद खुद महाठग के दोस्त सूरज जुमानी के साथ कर रहे थे. जिसके खाते में भी करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन होना स्पष्ट हुआ है. पुलिस का कहना है कि इन्होंने लोगों से क्रिप्टो में निवेश करवाया है. ऐसे में एक बार फिर सोनू सूद को नोटिस भेज कर बुलावा भेजा जाएगा.

इस मामले में पहले भी कानपुर पुलिस को यह शिकायत मिली थी कि सोनू और द ग्रेट खली की उनके ठगी में शामिल होने की संभावना है. पुलिस की जांच में महाठग नवीन सोनी हवाला कारोबार से भी जुड़ा पाया गया है. दुबई के मीना बाजार से लेकर दिल्ली तक हवाला में रकम लेनदेन के सबूत मिले हैं. पुलिस एक्टर से जल्द पूछताछ कर सकती है.