सौतन संग रखा करवाचौथ का व्रत, साथ में की पति की पूजा; पत्नी बोली- हम तीनों खुश… वायरल हुआ Video
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अनोखा करवा चौथ देखने को मिला. यहां एक युवक की दोनों पत्नियों ने पति की लंबी उम्र के लिए एक साथ व्रत रखा और मिलकर पूजा की. यह अनूठा दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पति रामबाबू निषाद और उनकी पत्नियां खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जो सच्चे प्यार और आपसी समझदारी की मिसाल पेश करता है.
उत्तर प्रदेश में ताज नगरी आगरा को प्यार की नगरी तो कहा ही जाता है. यहां शाहजहां ने अपने प्यार के लिए ताजमहल बनवा दिया, लेकिन इसी आगरा में प्यार की एक नई कहानी देखने को मिली है. यह कहानी दो बीवियों के प्यार की है. इस करवा चौथ पर दोनों बीवियों ने एक साथ करवा चौथ का व्रत रखा और एक साथ पति की पूजा कर व्रत खोला. पति पूजा का यह अनूठा दृष्य इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तीनों ने इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें और वीडियो अपने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किए हैं.
मामला आगरा में एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी का है. वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यहां रहने वाले रामबाबू निषाद ने दो शादियां की हैं. पहले दोनों पत्नियां अलग अलग रहती थीं, लेकिन इस करवा चौथ पर दोनों पत्नियों ने आपस में समझदारी दिखाते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना के तहत ना केवल एक साथ व्रत रखा, बल्कि विधि-विधान से साथ-साथ पूजा-अर्चना भी की और एक ही साथ पति के हाथों पानी पीकर अपने व्रत का परायण भी किया. रामबाबू निषाद और उनकी दोनों पत्नियों ने इस अनूठी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
चर्चा में वायरल वीडियो
अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करवाचौथ की पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी दोनों पत्नियां अपने पति रामबाबू निषाद के साथ बैठी हैं. एक साथ दोनों चंद्र दर्शन करती हैं और फिर साथ साथ ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति को माला पहनाती हैं और खुद भी पति से माला पहनती हैं. इसके बाद साथ ही साथ पति के हाथ से पानी पीने के बाद पति के चरण छूकर आर्शिवाद भी लेती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
जहां सच्चा प्यार, वहां कलह नहीं
वायरल वीडियो पर रामबाबू निषाद ने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि जहां सच्चा प्यार होता है, वहां कलह की कोई जगह नहीं होती. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों पत्नियां आपस में बहुत खुश हैं और वह अपनी दोनों पत्नियों के साथ खुश हैं. वह तीनों एक साथ अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. रामबाबू निषाद के इस अनोखे पारिवारिक सौहार्द्र को लोग ‘प्यार और आपसी समझदारी की मिसाल’ बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो लोग तेजी से साझा कर रहे हैं.