इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्राइवेट फोटो मांगे; शादी से इनकार पर लड़की के घर पहुंचकर धमकाने लगा कांस्टेबल का बेटा

आगरा में एक कांस्टेबल के बेटे ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक लड़की की निजी तस्वीरें ले लीं. इसके बाद आरोपी लड़की पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा. वहीं जब लड़की ने इनकार किया तो आरोपी ने उसे इन्हीं तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. यहां तक कि लड़की घर पहुंचकर गाली-गलौज भी की.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने खुद को पुलिस कांस्टेबल का बेटा बताते हुए एक लड़की को धमकाने की कोशिश की है. आरोप है कि लड़का कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए लड़की के संपर्क में आया था. फिर चैटिंग करते हुए आरोपी ने लड़की से दोस्ती कर ली. यहां तक कि उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसके प्राइवेट फोटोज भी ले लिए. अब आरोपी यही तस्वीरें सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर लड़की पर शादी के लिए दबाव बना रहा था.

पुलिस को दिए शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी का सोशल मीडिया पर अभिषेक यादव के नाम से अकाउंट है. उसने बताया कि आरोपी ने अपनी बातों में फंसाकर उसकी कुछ निजी तस्वीरें ले ली थी. अब आरोपी शादी के लिए दबाव बना रहा है. वहीं जब उसने इनकार किया तो वह इन्हीं तस्वीरों को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक यादव और उसके माता, पिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

सजातीय होने का दिया था झांसा

पीड़िता के मुताबिक आरोपी बरौली अहीर गांव का रहने वाला है. सजातीय होने के चलते वह उससे बात कर रही थी. कुछ दिनों तक तो उन दोनों चैटिंग ही किया, लेकिन बाद में दोनों नार्मल कॉल पर भी बात करने लगे थे. इसके बाद दोनों कई मौकों पर एक दूसरे से मिले भी. इसी बीच आरोपी ने उसके साथ फोटो बना ली और कुछ निजी तस्वीरें भी हासिल कर ली थी. पहले आरोपी इन तस्वीरों को यादगार बताता था, लेकिन अब वह इन्हीं तस्वीरों को दिखाकर ब्लैकमेल करता था.

कांस्टेबल पिता की दी धमकी

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसकी तस्वीरें जब कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दी तो उसने विरोध किया. इसके जवाब में आरोपी ने अपने पिता के पुलिस होने की बात कहते हुए उल्टा उसे धमकाने लगा. यहां तक कि आरोपी अपने साथियों के साथ हथियार लेकर उसके घर भी पहुंच गया, जहां उसने उसके माता-पिता से गाली-गलौज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग, धमकी और अभद्र व्यवहार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके ठिकाने पर दबिश शुरू कर दी है.