‘मान लो नहीं तो…’ पहले रिसर्च स्कॉलर को धमकाया, फिर शादी का झांसा देकर 2 साल तक रेप; प्रोफेसर पर FIR
आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने अपनी रिसर्च स्कॉलर का रिजल्ट रोकने की धमकी देकर दो साल तक यौन शोषण किया. विरोध करने पर निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रोफेसर गौतम जैसवार के खिलाफ FIR हुई है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च स्कॉलर के साथ उसके प्रोफेसर ने रिजल्ट रोकने की धमकी देकर दो साल यौन शोषण किया. वहीं जब पीड़ित लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी प्रोफेसर ने उसके निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. हालांकि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अब पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने भी शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रोफेसर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा आंबेडकर यूनिवर्सिटी में खंदारी कैंपस के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस में केमिस्ट्री के प्रोफेसर गौतम जैसवार के सानिध्य में किसी विषय पर शोध कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी प्रोफेसर ने पहले प्यार का झांसा देकर उसे फंसाने की कोशिश की, जब बात नहीं बनी तो शादी का झांसा दिया. जब उसने इस ऑफर को भी खारिज कर दिया तो आरोपी ने उसका रिजल्ट रोकने की धमकी देकर यौन शोषण किया और वीडियो भी बनाया.
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इसके बाद भी पीड़िता ने आरोपी प्रोफेसर के चंगुल से निकलने की कोशिश की तो आरोपी ने यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया और उसी समय से अब तक आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है. पीड़िता ने पिछले दिनों इस संबंध में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने इस शिकायत की प्राथमिक जांच कराई. इसमें आरोप सही प्रतीत हुए. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर की आधार पर आरोपी प्रोफेसर गौतम जैसवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
एफआईआर दर्ज कर शुरू हुई जांच
आगरा पुलिस में एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक के मुताबिक छात्रा की तहरीर की प्राथमिक जांच कराई गई है. इसमें लगाए गए आरोप सही प्रतीत हो रहे हैं. इसलिए पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही इस मामले की जांच पूरी कर अदालत में चार्जशीट पेश कर दी जाएगी. पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज करने से पहले पुलिस ने शनिवार की पूरी रात मामले को हर एंगल से परखने की कोशिश की. इस दौरान पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए थे.
