अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, तमंचा रखकर कराया अरेस्ट; फिर BF संग भाग गई बीवी
आगरा के खैरागढ़ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को फंसाने की साजिश रची. पत्नी ने पति के ऑटो में तमंचा छिपाकर पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करा दिया और फिर प्रेमी के साथ भाग गई. सीसीटीवी फुटेज से पूरा मामला उजागर हुआ और पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला के पति को रिहा कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. हाल ही में यहां पुलिस ने एक युवक को ऑटो में तमंचा रखने के आरोप में अरेस्ट किया था. पुलिस युवक को जेल भेज ही रही थी कि एक और खबर इसी बीच खबर आई इस युवक की बीवी किसी के साथ भाग गई है. इस खबर से पुलिस को शक हुआ और मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि युवक के ऑटो में तमंचा खुद उसकी बीवी ने ही रखा और पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई.
इस इनपुट के सामने आने के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में लेते हुए उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है. मामला आगरा में खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है. खैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाली एक महिला को सैंया थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की खबर मिलने पर महिला का पति विरोध करने लगा. यहां तक कि महिला को घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी थी.
पत्नी ने ही छिपाया था तमंचा
ऐसे हालात में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कुछ ऐसा उपाय निकालने को कहा, जिससे उनके मिलन के बीच का रोड़ा हट जाए. इसके बाद दोनों ने कहीं से एक तमंचा का जुगाड़ किया और रात के समय चुपके से महिला के पति के ऑटो में छिपा दिया. इसके बाद अगली सुबह जब महिला का पति ऑटो लेकर निकला तो उसके प्रेमी ने पुलिस को फोन कर दिया. ऑटो का नंबर बताते हुए कह दिया कि इसमें ऑटो चालक ने तमंचा छिपा रखा है. इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को अरेस्ट करते हुए उसका ऑटो जब्त कर लिया था.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पुलिस के मुताबिक आरोपी को अभी जेल भेजा ही जा रहा था कि एक और खबर आ गई. इसमें बताया गया था कि ऑटो चालक की बीवी किसी के साथ भाग गई है. इस सूचना पर पुलिस को शक हो गया. इसके बाद पूरे मामले की नए सिरे से जांच कराई गई. सीसीटीवी कैमरे में देखे गए. इसमें एक फुटेज में ऑटो चालक की पत्नी ही उसमे तमंचा छिपाते नजर आ गई. इसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को रिहा कर दिया है. वहीं महिला को हिरासत में लेते हुए उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है.