अब अकासा एयर पर भड़के यात्री, मुंबई से आना था प्रयागराज पहुंचा दिया वाराणसी; क्या थी वजह?

इंडिगो एयरलाइंस की क्राइसिस के बीच अब अकासा एयर से यात्री नाराज हो गए हैं. अकासा एयर की एक फ्लाइट मुंबई से प्रयागराज आ रही थी, लेकिन उसे वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. इसको लेकर एक घंटे तक यात्रियों में खलबली मची रही. प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

अकासा एयर ने किया यात्रियों को परेशान

इंडिगो एयरलाइंस पिछले 6 दिनों से अव्यवस्थित है. इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने पूरे देश में हाहाकार मचा है. यात्रियों को आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है. इस बीच रविवार शाम अकासा एयर पर यात्रियों का गुस्सा टूट पड़ा. अकासा एयर की एक फ्लाइट जो मुंबई से प्रयागराज आ रही थी उसे सीधे वाराणसी में लैंड किया गया.

अकासा एयर की मुंबई से प्रयागराज फ्लाइट QP-1546 को वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट में सात क्रू मेंबर और 184 यात्री शामिल थे. इस घटना से उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी जिन्हें प्रयागराज के बजाय वाराणसी उतरना पड़ा. जबकि प्रयागराज से मुंबई जाने वाले यात्री चेक-इन तक कर चुके थे.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति नहीं मिली थी

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट QP-1546 प्रयागराज पहुंच चुकी है, लेकिन वहां लैंडिंग नहीं कराकर इसे वाराणसी डायवर्ट कर दिया. विमान करीब 16.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. इस दौरान प्रयागराज एयपोर्ट पर मुंबई जाने वाले यात्रियों का हंगामा शुरू हो गया. करीब एक घंटे बाद उन्हें बताया गया कि फ्लाइट वाराणसी से प्रयागराज पहुंच रही है.

प्रयागराज एयपोर्ट पर करीब 6 बजे फ्लाइट पहुंची, फिर वहां से सात बजे यह मुंबई के लिए उड़ान भरी. जानकारी के मुताबिक, वायुसेना के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की अनुमति नहीं मिलने के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था. जब फ्लाइट प्रयागराज एयरपोर्ट की ओर जा रही थी तभी नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन जारी किया गया था.

कब जारी किया जाता है NOTAM?

नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) एक एयरफ़ील्ड टर्म है. इसका मुख्य मकसद एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर और पायलट को किसी भी संभावित बदलाव या खतरे के बारे में बताना है. NOTAM मिलिट्री एक्सरसाइज, रनवे बंद होने, या लैंडिंग में दिक्कत होने जैसी स्थितियों में या जब राष्ट्राध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण लोगों की फ़्लाइट अचानक प्लान की जाती हैं, तो जारी किए जाते हैं.