आग की लपटों के बीच किया ऐसा डांस… मुरीद हो गई दुनिया, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई ‘फायर गर्ल’

अलीगढ़ की 14 वर्षीय गनिका जाखड़, जिन्हें 'फायर गर्ल' के नाम से जाना जाता है, ने अपने कथक नृत्य से दुनिया को चकित कर दिया है. आग की लपटों से सजी स्कर्ट पहनकर कत्थक नृत्य करते हुए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. बचपन के डर को ताकत बनाकर गनिका ने यह मुकाम हासिल किया, जिसमें उन्होंने 150 से अधिक स्पिन पूरे किए.

अलीगढ़ की फायर गर्ल गनिका जाखड़

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ की 14 वर्षीय गनिका जाखड़ अब फायर गर्ल बन चुकी है. उसका यही नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है. पहले आग देखकर डर के मारे मां के पल्लू में छिप जाने वाली गनिका ने इसी डर का अपना हथियार बनाया और इससे लड़ते हुए अपनी बाली उमर में ऐसा मुकाम हासिल किया कि दुनिया देखती रह गई. आग की लपटों वाली स्कर्ट पहनकर कथक नृत्य करने वाली गनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और मार्ग दर्शक को दिया है.

इससे पहले भी एक बार गनिका का नाम साल 2023 में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. वहीं मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में वह साल 2022 में ही अपना नाम दर्ज करा चुकी है. फायर गर्ल के नाम से पहचान बना चुकी गनिका के मुताबिक बचपन से ही वह आग से बहुत डरती थी. इस प्रतियोगिता में भी उसे डर लगा, लेकिन उसके मम्मी-पापा और मार्गदर्शक राहुल आर्या ने हौंसला बढ़ाया. इसके बाद उसने बड़े सहज तरीके से अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है.

डर के आगे जीत को बनाया मंत्र

गनिका जाखड़ एक प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना है. आग की लपटों से सजी स्कर्ट पहनकर कथक नृत्य का उसने अनोखा प्रदर्शन किया, जो न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बन गया. यह उपलब्धि उसके साहस, समर्पण और डर पर विजय की मिसाल है. एक साधारण परिवार में पैदा हुई गनिका के पिता व्यवसायी हैं और मां गृहणी. गनिका ने कथक नृत्य की पारंपरिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर ली. साल 2022 से उसने अपनी यात्रा शुरू की और लगातार रिकॉर्ड्स बनाती चली गईं. उनका मुख्य प्रदर्शन ‘फायर कथक’ है.

ऐसे हासिल किया लक्ष्य

नृत्य के समय गनिका एक विशेष स्कर्ट पहनती हैं, जिसके किनारों पर नियंत्रित आग की लपटें जल रहीं होती हैं. विशेष सामग्री से बनी यह स्कर्ट से निकलती आग की लपटें प्रदर्शन के दौरान घुमावदार चालों (स्पिन्स) को जीवंत बना देती हैं. इस नृत्य में पहली बार उसने साल 2022 में 50 से अधिक स्पिन्स पूरे किए थे और उसे राष्ट्रीय पहचान मिली. फिर 2023 में उसने मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स हासिल किया. इसमें उसने सौ से अधिक स्पिन पूरे किए थे. यह रिकॉर्ड ‘यंगेस्ट फायर डांस एक्जीक्यूटर इन कथक’ के तहत था.

2025 में तोड़ा अपना ही रिकार्ड

हाल ही में गनिका ने फिर से इतिहास रचा. अलीगढ़ में आयोजित एक इवेंट में उसने फायर डांस किया और 150 से अधिक स्पिन पूरे कर अपने ही रिकार्ड तोड़ते हुए एक बार फिर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया. इसी के साथ गनिका का नाम ‘फायर गर्ल’ कैटेगरी में दर्ज हो गया है. यह रिकॉर्ड ‘लॉन्गेस्ट सस्टेनेबल फायर कथक परफॉर्मेंस बाय ए माइनर’ के रूप में मान्यता प्राप्त है. इस उपलब्धि पर गनिका को ‘भारत की फायर गर्ल’ की उपाधि मिली है.