SDM की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, स्कूली बच्चे घायल फिर भी कार से बाहर तक नहीं निकलीं मोहतरमा!
अलीगढ़ में एसडीएम की गाड़ी के टक्कर से स्कूली बच्चों का ई रिक्शा ई-रिक्शा पलट गया. इस घटना में 4 बच्चे घायल हो गए. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लेकिन ए़सडीएम अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकलीं. फिलहाल, घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के घंटाघर चौराहे पर एसडीएम की कार ने स्कूली बच्चों से भरे ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. एसडीएम की गाड़ी की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया. घटना में चार बच्चे चोटिल हो गए. घटना के दौरान SDM अंजलि गंगवार गाड़ी में सवार थी. लेकिन उन्होंने बच्चों का हाल तक जानने की जहमत नहीं उठाई और गाड़ी में ही बैठी रहीं.
बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. बच्चों के बीच चीख-पुकार भी मच गई. पलटे हुए ई-रिक्शा तो सीधा कर नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया. बच्चों के हाथ और सिर में चोटें आई हैं. लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, बच्चों का इलाज जारी है. सभी बच्चों सुरक्षित हैं. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
एसडीएम की गाड़ी की रफ्तार तेज थी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसडीएम की गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी. ऐसे में टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लेकिन ए़सडीएम अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकलीं. इस संबंध में थाना प्रभारी सिविल लाइंस विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस घटना के बारे में पता कराया जा रहा है.
ई–रिक्शा चालक वसीम ने क्या बताया?
ई–रिक्शा चालक वसीम ने बताया कि वह तो धीरे–धीरे जा रहे थे. घंटाघर चौराहे के पास एसडीएम की कार ने जोर की टक्कर मार दी. इससे रिक्शा पलट गया और बच्चों काे चोट लग गई है. उन्होंने कहा एसडीएम की कार की रफ्तार बेहद तेज थी. उनकी कार की बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गई है. लेकिन इस घटना के बाद भी एसडीएम कार के अंदर ही बैठी रहीं. निकल कर बच्चों के हालत के बारे में भी जानने की कोशिश नहीं की.
