12 घंटे तक पानी में रहती है 18 साल की ये जलपरी, पांच मिनट तक करती है करतब
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में चल रहे खिचड़ी मेले में 18 वर्षीय लाडली जलपरी खास आकर्षण बनी हुई है. यह जलपरी लगभग 12 घंटे पानी के भीतर रहकर मनमोहक करतब दिखाती है, जिसे देखने के लिए पूर्वांचल सहित दूर-दूर से लोग उमड़ रहे हैं. 80 रुपये के टिकट पर लोग इस अनोखे शो का आनंद ले रहे हैं और लाडली के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में इस समय एक जलपरी सुर्खियों में है. गोरखनाथ मंदिर में एक महीने तक चलने वाले खिचड़ी मेले में आई इस जलपरी का करतब देखने के लिए गोरखपुर ही नहीं, पूरा पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस जलपरी की खासियत यह है कि वह लगभग 10 से 12 घंटे पानी के अंदर रहती है. इस दौरान तरह तरह तरह के करतब दिखाती है. यही नहीं, लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचाती है.
खिचड़ी मेले में आई यह जलपरी महज 18 वर्ष की है और इसका नाम लाडली है. जलपरी लाडली खुद मानती है कि जलपरी बनने से उसकी देश भर में बड़ी पहचान बनी है. उसने बताया कि पहले जलपरी बनने का शौक था, लेकिन यह शौक कब उसका जुनून बन गया, यह उसे खुद पता नहीं चला. लेकिन उसे संतोष है कि इसी जुनून की वजह से उसे पहचाना जा रहा है. उसे खुशी है कि लोग उसे जलपरी के नाम से जानते हैं और उसके पास खड़े होकर फोटो खिंचाते हैं.
खिंचड़ी मेले में लगा जलपरी शो
गोरखनाथ मंदिर में एक महीने तक लगने वाले खिचड़ी मेले में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र जलपरी शो बना हुआ है. जलपरी को देखने के लिए लोगों की भरी भीड़ उमड़ रही है. पारदर्शी टैंक में पानी के अंदर अठखेलियां करती यह जलपरी लोगों को खूब लुभा रही है. पानी के अंदर रंग बिरंगी रोशनी और म्यूजिक के बीच यह जलपरी अपनी कलाबाजी दिखाती है. इसे देखने के लिए दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहता है. मेले के अंदर यह शो सुबह 10 बजे से शुरू हो जाता है. इसमें दर्शकों को हर पांच मिनट में यह शो दिखाया जाता है.
80 रुपये का है टिकट
जलपरी के इस शो में टिकट 80 रुपए का है. सोशल मीडिया पर भी जलपरी का शो काफी वायरल हो रहा है. लोग जलपरी शो में जलपरी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इस शो को देखने के लिए बच्चे ही नहीं, बड़े बूढ़े भी खूब आ रहे हैं. मेले में घूमने आए दर्शकों की माने तो फिल्मों में उन्होंने जलपरी देखी थी, लेकिन पहली बार गोरखनाथ मंदिर में लगे खिचड़ी मेले में साक्षात देखने को मिल रहा है.
आयोजकों भी उत्साह
मेले में जलपरी शो लेकर आने वाले शैलेश शुक्ला लोगों के रुझान को देखकर खूब उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि इस शो को पहली बार लेकर वह गोरखपुर ले आए हैं. मेले की शुरुआत से ही इसमें लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जलपरी शो सुबह 10 बजे से शुरू होता है और 5 मिनट का शो दर्शकों को दिखाया जाता है. इसके लिए दर्शकों के लिए ₹80 का टिकट रखा गया है.
