वाह रे UP पुलिस! युवक को पकड़ा, फिर उसकी जेब में रखा चाकू-फोन और बना लिया वीडियो

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिसकर्मी एक युवक की जेब में चाकू और मोबाइल रखकर 'फर्जी बरामदगी' दिखा रहे हैं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

अलीगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ पुलिस का कारनामा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अलीगढ़ पुलिस एक युवक को पकड़ती है और उसकी जेब में मोबाइल फोन और चाकू रखकर वीडियो बनाती है. इसके बाद गुडवर्क दिखाकर पुलिस उस युवक का चालान कर देती है. मामला अलीगढ़ के अकराबाद थाने में करीब दो महीने पहले का है. अब वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अलीगढ़ ने चारो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक पिछले साल 29 नवंबर 2025 को अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी में मोबाइल लूट का एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने गुडवर्क दिखाने के लिए एक युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. हालांकि अब युवक की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी पहले दोनों युवकों को पकड़ती है और उसकी जेब में चाकू व मोबाइल फोन रखकर वीडियो बनाने लगते हैं.

एसएसपी ने कराई जांच

वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ के एसएसपी ने एसपी देहात को मामले की जांच सौंपी और 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा था. इसके बाद एसपी देहात ने चार मिनट 57 सेकेंड के वीडियो के अधार पर मामले की जांच की. इसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए और रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी. अब इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

पड़ोसी ने बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवकों को उनके घर से पकड़ा था और वहीं पर पुलिस वालों ने इन दोनों युवकों की जेब में चाकू और फोन रखकर वीडियो बनाते हुए बरामदगी दिखाई. संयोग से पुलिस कर्मी जब युवक से फोन और चाकू की फर्जी बरामदगी दिखा रहे थे, ठीक उसी समय पड़ोस की छत पर बैठा कोई युवक देख रहा था. उसने चुपके से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और अब वही वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया.