पत्नी की मौत के कुछ देर बाद ही दुनिया को छोड़ गया पति, एक साथ उठी अर्थी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक पति-पत्नी का प्यार इतना गहरा था कि पत्नी की मौत के कुछ ही देर बाद पति की भी मौत हो गई. दोनों का रिश्ता पूरे गांव के लिए मिसाल था. जब दोनों की चिताएं एकसाथ जलीं तो वहां मौजूद हर शख्स के आंखों में नमी थी.

पति और पत्नी (सांकेतिक फोटो)

जहां एक ओर शादी और प्यार में धोखे की खबर सामने आ रही वहीं उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. यहां पत्नी की मौत के कुछ ही घंटों बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. दोनों की अर्थी एक साथ उठीं और एक साथ चिताओं को जलाया गया. एक साथ दोनों के अर्थी उठता हुआ देख मौके पर हर कोई रो पड़ा, सबकी आंखें नम हो गईं.

यूपी के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्योटरा गांव का ये मंजर किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं था. 70 साल के कृष्ण दत्त पांडे और उनकी पत्नी दुर्गा पांडे के की उम्र 68 साल थी. उन दोनों के बीच का प्यार गांव के लिए हमेशा एक मिसाल रहा.

पत्नी की मौत के बाद हुई पति की भी मौत

बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही दुर्गा पांडे ने बीती रात अंतिम सांस ली. जैसे ही पत्नी का निधन हुआ, यह सदमा पति कृष्ण दत्त पांडे बर्दाश्त न कर सके और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

सुबह जब गांववालों को दोनों की मौत की खबर मिली तो पूरे गांव में मातम छा गया. गांव की गलियों से जब पति-पत्नी की दोनों अर्थियां एक साथ उठीं, तो हर किसी की आंखें भर आईं. अंतिम संस्कार के दौरान जब पति-पत्नी की चिताएं एक साथ जलने लगीं, तो वहां मौजूद हर इंसान का दिल भर आया.

प्यार के रिश्ते की मिसाल

गांवालों का कहना है कि ऐसा दृश्य बहुत ही विरला होता है. कृष्ण दत्त और दुर्गा पांडे का यह अटूट बंधन सच्चे प्रेम और साथ निभाने की अंतिम मिसाल बन गया. मृतकों के परिवार में दो पुत्र विकास पांडे और विमल पांडे हैं, जबकि उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है. गांव के बुजुर्गों ने कहा कि यह घटना आने वाली पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी और सच्चे रिश्तों की परिभाषा बनेगी.