राम मंदिर ध्वजारोहण से पहले परिसर में ट्रायल, संतों को आमंत्रण पत्र; दिशा निर्देश भी मिले

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के भव्य ध्वजारोहण की तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य शिखर समेत सभी सप्त मंदिरों पर 25 नवंबर को एक साथ ध्वजारोहण होगा. प्रमुख संतों को डॉक पोस्ट के द्वारा निमंत्रण भेजे जा रहे हैं, जिसमें सुरक्षा संबंधी विशेष दिशा-निर्देश भी शामिल हैं.

संतों को आमंत्रण, 25 नवंबर को विशेष निर्देश

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य ध्वजारोहण की तैयारियां तेज हैं. राम मंदिर के मुख्य शिखर के साथ-साथ सभी सप्त मंदिरों के ध्वजारोहण का कार्यक्रम एक साथ संपन्न होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सेना के द्वारा स्थापित होने वाले ध्वजा पतका के रोहण को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में ट्रॉयल किया जा रहा है.

ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्तिथि में सेना के इंजीनियर से राम मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाले ध्वजा लेकर विस्तृत चर्चा की गई है, तो वहीं अब अयोध्या धाम में भी प्रमुख साधु संतों और महंतों को डॉक पोस्ट के द्वारा आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इस आमंत्रण पत्र में सुरक्षा संबंधी विशेष दिशा-निर्देश भी शामिल हैं.

यूनिक कोड भेज कर दर्ज कराएं उपस्थिति

आमंत्रित सदस्यों से निवेदन किया गया है कि वो इस आयोजन शामिल होने के दौरान अपने साथ किसी भी प्रकार के झोला या किसी भी प्रकार का अस्त्र-शास्त्र लेकर ना आए. इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि आमंत्रण पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर अपना यूनिक कोड नंबर भेज कर अपनी उपस्थिति को सुनिश्चित कराएं.

निमंत्रण पाकर जगत गुरु परमहंस हुए प्रफुल्लित

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य को भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र मिला है. इस पा कर वह काफी प्रफुल्लित हुए हैं. आचार्य ने बताया कि 25 नवंबर को विवाह पंचमी है, दिन मंगलवार है हनुमान जी का दिन है. 25 नवंबर का दिन बहुत ऐतिहासिक होने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो युग पुरुष है जिन्होंने सनातन संस्कृति को पूरी दुनिया में पहुंचाया है. आज दुनिया इस बात को जानती है की शांति का मार्ग केवल सनातन ही है. इस भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए डाक के माध्यम से यह आमंत्रण पत्र आया है. यह बड़ी खुशी की बात है.

आमंत्रण पत्र में क्या-क्या है दिशा निर्देश?

  • 25 नवम्बर, 2025 के दिन रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने रामानन्दाचार्य द्वार से मंदिर में प्रवेश होगा. प्रातः 8 बजे से प्रवेश प्रारम्भ हो जाएगा और 10 बजे प्रवेश द्वार बन्द हो जाएगा.
  • अपना मोबाइल अपने साथ रख सकते हैं. अपने साथ निमंत्रण पत्र, आधार कार्ड और प्रवेश पत्र लाएंगे तो आपको सुविधा होगी, परेशानी से बचेंगे.
  • कार्यक्रम स्थल पर अपने साथ कोई झोला, खाने–पीने की कोई सामग्री, त्रिशूल, लाठी, अभिषेकार्थ अथवा अन्य कोई सामान नहीं लाना है. अन्यथा प्रवेश नहीं मिलेगा. सिक्के समान अपने साथ लेकर आ सकते हैं.
  • कार्यक्रम स्थल पर जलपान, भोजन, पानी आदि की व्यवस्था रहेगी. शौचालय की सुविधा कार्यक्रम परिसर से ही होगी. कार्यक्रम के बाद रामलला के दर्शन सभी को लाइन में लाकर कराए जाएंगे, सभी को सूचना दी जाएगी.
  • अपना प्रवेश पत्र/निमंत्रण पत्र किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देना है. एक बार प्रवेश करने के बाद कार्यक्रम समाप्त होने के तक बाहर नहीं निकल सकेंगे. ऐसा करने पर दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • इसे साथ ही आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि जूता रखने की व्यवस्था प्रवेश मार्ग में ही होगी. किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं: 8009522111