पहले रामलला के दरबार में हाजिरी, फिर CM योगी से मिलेंगे मॉरिशस के PM

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का आकर्षण केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्वभर में फैला हुआ है. हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन के लिए आए थे. अब मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम 12 सितंबर को अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं. डॉ. गुलाम काशी में विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे.

राम मंदिर आएंगे मॉरिशस के पीएम Image Credit:

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का क्रेज केवल भारत ही नहीं, दुनिया भर में है. रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने को हर कोई आतुर है. अभी हाल ही में भारत दौरे पर परिवार के साथ आए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने पत्नी बच्चों संग रामलला के दर्शन किए. वहीं अब भारत आ रहे मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. मंगलवार को भारत पहुंच रहे डॉ. गुलाम 12 सितंबर को राम मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद वह काशी में विश्वनाथ मंदिर भी जा सकते हैं.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अमीर हो या गरीब, वीवीआईपी हो या आम नागरिक, रामलाल के दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इनमें केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग अलग हिस्सों से भी श्रद्धालु शामिल हैं. आलम यह है कि अयोध्या धाम में रोज किसी ना किसी वीवीआईपी का दौरा हो रहा है. अभी हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने अयोध्या धाम में आकर ना केवल रामलला का दर्शन किया, बल्कि राम मंदिर की नक्काशी और उसके निर्माण की स्थिति देखकर अभिभूत हो गए.

विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे मॉरिशस के पीएम

उन्होंने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्रसन्नचित होकर बातचीत की और खूब प्रसन्नता ज़ाहिर की. राम मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अब मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम के आने की सूचना मिली है. वह 12 सितंबर को अपने परिवार के साथ अयोध्या धाम पहुंच रहे है. वह भारत तो 9 सितंबर को ही आ जाएंगे, लेकिन दो दिन दिल्ली में रहकर भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इसके बाद वह काशी आएंगे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के अलावा काशी के घाट की सैर कर सकते है.

रामलला के दर्शन करने वाले दूसरे राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे

रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए वह 12 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. उसी दिन वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लखनऊ में मुलाकात कर सकते है. मॉरिशस के पीएम के इस संभावित कार्यक्रम को लेकर काशी और अयोध्या जिला प्रशासन ने जरूरी प्रोटोकॉल जारी करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि वैसे तो बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों ने रामलला के दर्शन किए हैं, लेकिन भूटान गणराज्य के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे पहले ऐसे विदेशी पीएम थे, जिन्होंने राम मंदिर में रामलला और राजा राम दोनों के दर्शन किए है. वहीं मॉरिशस के प्रधानमंत्री अयोध्या धाम के दर्शन करने वाले दूसरे राष्ट्राध्यक्ष होंगे.