फर्रुखाबाद के BJP सांसद की बहन से मारपीट मामले में एक्शन… आरोपी ससुर और देवर अरेस्ट

फर्रुखाबाद के BJP सांसद मुकेश राजपूत की बहन से मारपीट के मामले में एक्शन देखने को मिला है. पुलिस ने आरोपी ससुर और देवर को अरेस्ट किया है. आरोपियों ने बचने के लिए खुद को 16 घंटों तक बंद कमरे में रखा था. वहीं सांसद का कहना है कि इस मामले में DGP को फोन करना पड़ा, तब जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई.

BJP सांसद की बहन से मारपीट मामले में एक्शन Image Credit:

BJP सांसद मुकेश राजपूत की बहन से मारपीट करने वाले आरोपी ससुर और देवर को अरेस्ट किया गया है. पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि MP की बहन की सरेराह पिटाई की जा रही है. एक बुजुर्ग शख्स बीच सड़क पर बेरहमी से एक महिला की डंडे से पिटाई कर रहा है.

इसके बाद एक और शख्स आता है वो उसके बाल पकड़कर महिला को जमीन पर पटक देता है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

लगातार बचने की कोशिश

इसके अलावा सांसद की बहन ने अपने ससुरालवालों पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपियों ने बचने की लाख कोशिशें की, लेकिन आखिरकार पुलिस उन तक पहुंचने में कामयाब हो गई. गिरफ्तारी न हो इसके लिए करीब 16 घंटों तक ससुर और देवर ने खुद को कमरे में बंद रखा. सोमवार को पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर सहावर थाने ले गई.

लगाए कई आरोप

सांसद की बहन ने आरोप लगाया कि उसके ससुर और देवर ने नहाते समय उसकी वीडियो बनाने की कोशिश की. जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो जमकर पिटाई की गई. आरोप ये भी है कि ससुर उस पर लगातार विधायकी के टिकट को लेकर दबाव डाल रहा था.

CO का कहना है कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. उनका कहना है कि उसको भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.