ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश, चेक पोस्ट पर नहीं रुका भारी वाहन, ड्राइवर अरेस्ट
यूपी के बाराबंकी में चेकिंग के दौरान जब एक लोडर वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो ड्राइवर ने रुकने के बजाय ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ही कुचलने की कोशिश की. इसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों की बमुश्किल जान बची. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
यूपी के बाराबंकी में एक बड़ा हादसा होते- होते रह गया. सोमवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के पटेल तिराहे पर जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक लोडर वाहन को भी रोकने का प्रयास किया गया. ड्राइवर ने वाहन को रोकने के बजाय ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिककर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
हांलाकि वहां मौजूद किसी पुलिसवाले को गंभीर चोट नहीं आई और हादसा होते- होते रह गया.इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
ट्रैफिक कर्मियों ने बताई पूरी बात
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के TSI रामयतन यादव सोमवार की शाम बाराबंकी के पटेल तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच करीब दो दर्जन से अधिक सवारियों से भरे एक लोडर वाहन को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया. ऐसे में ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय पुलिसकर्मियों की तरफ मोड़ दी और उन्हें कुचलने की कोशिश की. इसके बाद उन लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.
ड्राइवर को पकड़ा
इसके बाद पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने उस गाड़ी को आगे जाकर रोक लिया और ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है सोशल मीडिया पर जो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए तत्काल गाड़ी को जब्त करके आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.