फाफामऊ पुल पर 15 दिनों तक नो एंट्री, लखनऊ- प्रयागराज यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें
गंगा नदी पर बने फाफामऊ पुल पर 15 दिनों के लिए नो एंट्री रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने डाइवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है. अगर आप लखनऊ या प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने का प्लान कर रहे तो आपको ये जान लेना चाहिए.
अगर आप लखनऊ या प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने का प्लान कर रहे तो आपको गंगा नदी पर बने फाफामऊ पुल की नो एंट्री के बारे में खासतौर से जान लेना चाहिए, जोकि 15 दिन के लिए होने वाली है. इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने डाइवर्जन प्लान भी जारी किया है.
10 सितंबर से रहेगा बंद
प्रयागराज को लखनऊ और प्रतापगढ़ से जोड़ने वाले चंद्र शेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) को 15 दिनों तक यातायात के लिए बंद किया जा रहा है. यातायात प्रशासन ने इसे लेकर जो एडवाइजरी जारी की है, उसके मुताबिक चन्द्रशेखर आजाद सेतु की मरम्मत के लिए 10 सितंबर से 15 दिनों तक इस पुल पर भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. लखनऊ और प्रतापगढ़ जाने के लिए रोडवेज बसें और अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की सूची जारी की गई है.
ये होगा रूट डायवर्जन
1.सिविल लाइन्स से बालसन चौराहा जी०टी० जवाहर शास्त्री बृज अदांवां-सहसों- एनएच 2 से होते हुए लखनऊ व प्रतापगढ़ जायगें.
2.फाफामऊ से प्रयागराज जाने वाले वाहन फाफामऊ धरवई-सहसों- शास्त्री बृज-से जीटी जवाहर से प्रयागराज आ सकेगें एवं इसी मार्ग से वापस जायगें.
3.लखनऊ से आने वाले वाहन श्रृंगवेरपुर से कोखराज से पुरामुफ्ती से धूमनगंज / एयरपोर्ट होते हुए प्रयागराज आ सकेगें.
4.आमलोगों की सुविधा के लिए दो पहिया वाहनों को चन्द्र शेखर सेतु फाफामऊ पुल से गुजरने दिया जाएगा. किसी तकनीकी कारण या जरूरत पड़ने पर दो पहिया वाहनो की भी आवाजाही बन्द की जा सकती है.
बढ़ेगी 32 KM दूरी
गंगा नदी पर स्थित फाफामऊ पुल के बंद होने पर विकल्प के तौर पर सहसों मार्ग लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा. लेकिन फाफामऊ से शहर की दूरी करीब 32 किलोमीटर बढ़ जाएगी. ऐसे में लोगों को ज्यादा दूरी तय करने के लिए ज्यादा समय के साथ- साथ किराए में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
इससे प्रतापगढ़, कुंडा, रायबरेली, ऊंचाहार, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर, बहराइच व गोंडा सहित अन्य जिलों की आवाजाही में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.