कल जमानत पर रिहा होंगे आजम खान, सीतापुर जेल पहुंचा रिहाई वारंट

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कल जेल से रिहा होने वाले हैं. सीतापुर जेल में उनके रिहाई का वारंट पहुंच गया है. आजम खान करीब 23 महीनों से जेल में बंद हैं. पिछले हफ्ते इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी मंजूरी कर ली थी. जिससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया था.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री आजम खान जेल से रिहा होने वाले हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद, अब रिहाई का वारंट सीतापुर जेल में पहुंच गया है. आजम खान कल यानी मंगलवार को जेल से बाहर आ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 8 बजे रिहा किया जाएगा. जेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

आजम खान की रिहाई की खबर से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. सपा के वरिष्ठ नेता करीब 23 महीने से जेल में सीतापुर जेल में बंद हैं. वह रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार मामले में सजा काट रहे थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट से 18 सितंबर को उन्हें जमानत मिली थी. रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने आजम खान को सात साल की सजा सुनाई थी.

रामपुर कोर्ट ने सुनाई थी 7 साल जेल की सजा

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के साथ ही आजम खान के जेल से बाहर निकले का रास्ता साफ हो गया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच से उन्हें जमानत दी थी. उनपर क्वालिटी बार पर कब्जा करने का आरोप है. इस मामले में 21 नवंबर 2019 को एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें आजम खान के साथ चार और लोग नामजद थे.

क्वालिटी बार के मालिक गगन अरोड़ा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले में जफर अली जाफरी, आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को नामजद किया था. रामपुर कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 को सभी को सात-सात साल जेल की सजा सुनाई थी. बाद में आजम खान की पत्नी और बेटे को जमानत मिल गई थी.

रामपुर कोर्ट से जमानत खारिज होने पर गए थे HC

वहीं, आजम खान ने रामपुर कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी लेकिन वहां से खारिज हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 21 अगस्त को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. और 18 सितंबर को जमानत मंजूर कर ली. वहीं, अब कल वह जेल से बाहर निकलेंगे. जेल प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं.

आजम खान की रिहाई समाजवादी पार्टी के लिए भी राहत की खबर है. आजम खान सपा के बड़े नेताओं में शुमार हैं. उनका प्रभाव रामपुर और आसपास के जिलों में रहा है. ऐसे में उनके जेल से बाहर आने पर सपा और खासकर अखिलेश यादव को मजबूती मिलेगी. आजम खान की रिहाई से राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है.