महिला सिपाही के धोखे से टूट गया दिल, एक्स-रे टेक्नीशियन ने जहर खाकर दी अपनी जान

यूपी के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्यार में धोखा खाने के बाद एक्स-रे टेक्नीशियन ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. कहा जा रहा है कि मृतक का एक महिला सिपाही के साथ करीब 2 सालों से अफेयर चल रहा था. लेकिन जब उसे लगा कि उसकी शादी महिला कांस्टेबल से नहीं हो पाएगी तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक एक्स-रे टेक्नीशियन ने, महिला कांस्टेबल से प्यार में धोखा मिलने के बाद खौफनाक कदम उठा लिया. युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक मृतक झांसी के मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था. जब उसका महिला सिपाही से शादी का सपना टूटा तो उसने सल्फास की गोलियां खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

महिला सिपाही से 2 सालों से अफेयर

मृतक के परिवारवालों की मानें तो यहीं के अखाड़ापुर मोहल्ले के रहने वाले मृतक साहित्य खरे का एक महिला सिपाही से करीब दो सालों से अफेयर चल रहा था. महिला सिपाही इटावा जिले में पोस्टेड थी. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. परिजनों का कहना है कि महिला सिपाही ने मृतक से शादी करने का वादा किया था. इसके बाद साहित्य ने अपनी पत्नी से तलाक लेने का मन बना लिया था.

शादी करना चाहता था मृतक

मृतक के पिता ने बताया कि साहित्य की शादी साल 2019 में एक युवती से हुई थी. लेकिन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. लगातार मनमुटाव के चलते वो अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था. इस बीच उसकी जिंदगी में महिला सिपाही आई और दोनों में प्यार गहराता चला गया. मृतक परिवार और समाज की परवाह किए बगैर अपनी पत्नी को तलाक देकर प्रेमिका सिपाही से शादी करना चाहता था.

प्रेमिका से मिलने पहुंचा

जबकि महिला सिपाही की फैमिली को भी ये रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि दोनों अलग- अलग समाजों से ताल्लुक रखते थे. इसी को लेकर साहित्य दो महीनों से काफी परेशान चल रहा था. उसने अपनी फैमिली में बताया था कि कभी महिला सिपाही शादी करने की बात करती है तो कभी इस बात से मुकर जाती है. इसी सिलसिले में में वो शुक्रवार को अपनी प्रेमिका से मिलने इटावा गया था और रविवार को प्रेमिका के पिता से मुलाकात भी हुई. लेकिन बात बन नहीं पाई. जब उसे शादी की उम्मीद टूटती हुई दिखाई दी तो युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.