संगीत महाविद्यालय की छवि खराब न हो इसलिए गिरा दिया BJP मंडल अध्यक्ष का मकान?
आजमगढ़ में भाजपा बूथ अध्यक्ष बृजेश गौड़ के अवैध मकान पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला. हरिहरपुर स्थित संगीत महाविद्यालय के सामने बिना नक्शा पास कराए निर्माण हो रहा था. 21 दिसंबर को नोटिस चस्पा की गई, लेकिन 24 घंटे में ही मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ मकान ध्वस्त कर दिया गया. बृजेश ने आरोप लगाया कि प्रक्रिया पूरी होने से पहले अत्याचार किया गया. उन्होंने महाविद्यालय के लिए 2 बीघा जमीन दान दी थी. भाजपाइयों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.




