पुलिस का VIP ट्रीटमेंट, धोखाधड़ी के आरोपी को AC गाड़ी में बिठाकर ले गए जेल
पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए सबूत और गवाह जुटाएं, लेकिन आजमगढ़ में उल्टा ही मामला सामना आया है. यहां पर पुलिसवालों ने आरोपी को बकायदा वीआईपी ट्रीटमेंट दिया और एयर कंडीशन गाड़ी में बिठाकर न्यायालय रिमांड के लिए लेकर गए.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस पर आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है. यहां पर आरोपियों को न्यायालय से रिमांड और मेडिकल की प्रक्रिया को पूरा करने और जेल भेजने तक के लिए एयर कंडीशन गाड़ियों की व्यवस्था की जाती है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में पुलिस कस्टडी में आरोपी मोहम्मद हसन राजा धोखाधड़ी के आरोप में लखनऊ में कीमती जमीन बेचने के नाम पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ व फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाते हुए 5 लाख की धोखाधड़ी का FIR दर्ज हुआ था.
आरोपी को दिया वीआईपी ट्रीटमेंट
इसमें शनिवार को आरोपी मोहम्मद हसन राजा को आजमगढ़ पुलिस की शहर कोतवाली पुलिस ने हाफिजपुर चौराहे से गिरफ्तार किया था. इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल मिलकर आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ-साथ अभियुक्त के आहोभगत में जुट गये. चौंकाने वाली बात यह रही कि जिला कारागार ले जाते समय VIP गाड़ी को किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की और गाड़ी सीधे मेंन गेट से अंदर चली गई.
यहां आम आदमी की गाड़ियों को रोक दिया जाता है और आधार कार्ड मोबाइल नंबर को बकायदे डेटा बना करके ही अंदर जाने दिया जाता है. वहीं पुलिस की ऐसी VIP व्यवस्था के बारे में सुनकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया एक्स पर लोग पोस्ट करके मुख्यमंत्री और डीजीपी को इस मामले की जानकारी दे रहे हैं.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस पूरे मामले की जानकारी विभाग को होने के बावजूद भी विभाग पहले जांच फिर उसके बाद कोई भी आधिकारिक बयान जारी करने की बात कर रहा है. उसमें भी जब पूरे मामले का वीडियो भी सबके सामने है. फिलहाल, आरोपी को इस तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट से व्यवस्था और प्रशासन पर बहुत से सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि सभी आरोपी और अपराधी प्रशासन के लिए समान होने चाहिए.