यूपी में पुलिस दे रहे थे परीक्षा…कानूनी सवालों की लिस्ट में नकल करते दिखाई दिए दरोगा जी!
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस कर्मियों के ज्ञान को जांचने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया गया. मगर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि इस परीक्षा में दरोगा चीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां पर परीक्षा में आए मार्क्स के आधार पर थाना और इंचार्ज अलॉट करने की बात कही गई थी.

किसी भी सरकारी या प्राइवेट विभाग में समय-समय पर कर्मचारियों को ट्रेनिंग जाती है. ताकि, वो नए बदलावों को समझ सकें. अगर वो नए बदलाव समझ पाएंगे तो ही मौजूदा समय में अपनी भूमिका में सही तरह से काम कर सकेंगे. इस तरह की विचारधारा के साथ उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक परीक्षा का आयोजित की गई. इस परीक्षा में भाग लेने वाले थे पुलिस विभाग के कर्मचारी, जिनकी न्यायिक जानकारी को चेक किया जाना था. कानून में हुए नए बदलावों की जानकारी क्या मौजूदा समय में काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों को है या नहीं, इसके लिए कानून के सवाल इस परीक्षा में पूछे गए.

एसपी सूरज राय भी थे मौजूद
इस परीक्षा की निगरानी बड़े अधिकारियों की तरफ से की जा रही थी, जिनमें सीओ और एसपी शामिल थे. मौके पर बागपत जिले के एसपी सूरज राय भी मौजूद थे. इस परीक्षा में 68 इंस्पेक्टर और 8 दरोगा ने हिस्सा लिया. मगर इस परीक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
जिसमें दावा किया जा रहा है कि दरोगा वीरेंद्र राणा बकायदा इस परीक्षा में नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अब वो परीक्षा में नकल कैसे कर पा रहे हैं, इसका जवाब तो प्रशासन की तरफ से ही दिया जा सकता है. मगर लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करके कह रहे हैं कि दरोगा जी नकल इसलिए कर रहे हैं ताकि, वो अपनी कुर्सी बचा सकें. कुछ लोग इस तरह की परीक्षा का समर्थन भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तरह के टेस्ट का आयोजन बहुत ही जरूरी है.
नंबर के हिसाब से थाना और मिलेगा इंचार्ज
यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर और दरोगा कॉपी और पेन लेकर बागपत की इस परीक्षा का इसलिए हिस्सा बने हुए हैं कि ताकि वो अपनी योग्यता के आधार पर थाने और इंचार्ज की जिम्मेदारी ले सकें. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और लॉन्ग दोनों तरह के प्रश्न थे. इसमें कानून में नए बदलाव जैसे बीएनएस और बीएनएसस शामिल हैं. साथ ही साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी के सवाल भी थे. एसपी सूरज राय के मुताबिक, नए बदलावों की जानकारी मौजूदा पुलिस कर्मचारियों को होना बहुत जरूरी है.