बागपत में प्रधानी के चुनाव से पहले तड़तड़ाई गोलियां, वायरल हुआ वीडियो तो प्रशासन में मचा हड़कंप

बागपत से लाइव फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक यह फायरिंग प्रधान पद के एक उम्मीदवार के समर्थक पर की गई है.

बागपत में फायरिंग

बागपत जिले के बड़ावद गांव से एक फायरिंग का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग ग्राम प्रधान पद के एक उम्मीदवार के समर्थक पर की गई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग सड़क पर चलते वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और लोग डरे हुए हैं.

किसी तरह जान बचाकर निकले गाड़ी में बैठे लोग

हमले से पहले पीड़ित समर्थक को फोन पर धमकी दी गई थी. धमकी के कुछ ही घंटों बाद आरोपियों ने गांव के पास गाड़ी पर सरेआम फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए, जबकि चालक और समर्थक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. कहां जा रहा है कि प्रधानी के चुनाव से पहले जब ये स्थिति है तो आगे क्या होगा.

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

घटना का लाइव वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

पुलिस ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का गांव में पुराने चुनावी विवाद को लेकर प्रधान पद प्रत्याशी से रंजिश चल रही थी. इसी विवाद के चलते उसने समर्थक पर हमला किया. घटना के बाद बिनौली थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.