Bareilly में मंदिर का निर्माण नहीं होने दे रहे दबंग, 50 परिवारों ने प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी!
बरेली में 70 साल पुराने मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद तेज हो गया है. दबंगों ने निर्माण नहीं होने दिया, जिससे 50 परिवारों ने सामूहिक धर्म परिवर्तन की चेतावनी दे दी. परिवारों ने कहा, ‘योगी राज में भी मंदिर नहीं बनने दिया जा रहा… दबंगों के साथ मिलकर पुलिस भी काम रुकवा देती है.’ स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारी आस्था पर हमला है, मंदिर बनना चाहिए. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन परिवारों का आक्रोश बढ़ता जा रहा. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन तनाव जारी है.




