‘निर्यात बंद तो काम ठप’, पद्मश्री पीतल व्यापारी बाबूराम यादव ने सरकार से लगाई गुहार

मुरादाबाद की पीतल नगरी पर वैश्विक जंग की मार पड़ रही है. पद्मश्री बाबूराम यादव की यूनिट में एक्सपोर्ट ऑर्डर ठप हो गए हैं. इजराइल-हमास, रूस-यूक्रेन और अन्य संघर्षों से अंतरराष्ट्रीय बाजार प्रभावित है, जिस कारण से पीतल के हस्तशिल्प निर्यात में भारी गिरावट आई है. बाबूराम यादव का कहना है, ‘महीने भर की मेहनत पर अब सिर्फ 4500 रुपये मजदूरी मिल रही है, पहले 20-25 हजार आते थे. हजारों कारीगर बेरोजगार हो गए हैं, परिवारों की हालत खराब है.’