बरेली में कार चालक की बेखौफ दबंगई, होमगार्ड को बोनट पर टांगकर 5 KM तक घसीटा
बरेली में एक कार चालक की बेकौफ अंदाज में दबंगई देखने को मिली. आरोपी ने ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड को कुचलने की कोशिश की और उसे कार के बोनट पर करीब 5 किलोमीटर तक घसीटा. अब इस घटना का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है.

यूपी के बरेली से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई. यहां ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड अजीत कुमार सिंह को एक तेज रफ्तार कार चालक ने रौंदने की कोशिश की. जब होमगार्ड ने उसे रोकना चाहा तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी. जान बचाने के लिए वो कार के बोनट पर चढ़ गया लेकिन ड्राइवर फिर भी नहीं माना. इसके बाद जो हुआ, वो बेहद चौंकने वाला था.
बोनट पर टांगकर दौड़ाता रहा कार
चालक ने कार नहीं रोकी और होमगार्ड को बोनट पर टांगकर करीब 5 किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा. इसी बीच होमगार्ड उससे कार रोकने के लिए मिन्नतें करता रहा लेकिन ड्राइवर नहीं रुका. ये घटना बरेली के चौपुला पुल के पास की है, जहां होमगार्ड अपने सीनियर TSI गजेंद्र सिंह के साथ वन-वे ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान एक शख्स अपनी व्हाइट कार को जबरन वन-वे में घुसाने की कोशिश करने लगा.
इसी बीच जब ट्रैफिककर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने दबंगई दिखाते हुए कार चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद उसने दबंगई दिखाते हुए इस घटना को अंजाम दिया.
होमगार्ड ने कूदकर बचाई जान
घटना के तुरंत बाद TSI गजेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी से आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी टक्कर मारने की कोशिश की. वायरलेस के जरिए पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद नाकाबंदी की गई. जब मिशन कंपाउंड के पास जब कार की रफ्तार थोड़ी कम हुई, तो होमगार्ड ने किसी तरह बोनट से कूदकर अपनी जान बचाई.
ये पूरी घटना 17 सेकंड तक कैमरे में कैद हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें होमगार्ड कार के बोनट पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है और कार तेजी से दौड़ती नजर आ रही है.
पुलिस ने सिखाया सबक
इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वे आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हांलाकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक ध्रुव श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर जानलेवा हमले करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों के तहत केस दर्ज किया है.



