
बरेली में चादर जुलूस के दौरान हो गया हंगामा, हिंदुओं में आक्रोश
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया जुल्फिकार गांव में आला हजरत उर्स के चादर जुलूस के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए. पाबंदी के बावजूद जुलूस निकाला गया, जिससे तनाव बढ़ा. हिंदू समुदाय का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत न सुनकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. झड़प में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिससे हिंदू समुदाय में आक्रोश है. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है, लेकिन तनाव बरकरार है. शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है.