बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस पर पथराव; लाठीचार्ज
बरेली में जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल देखने को मिला. हजारों का संख्या में लोग हाथों में 'I Love Muhammad' की तख्तियां लिए सड़कों पर निकल आएं. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया. पुलिस ने भी लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. इस दौरान पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई.

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ. नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग सकड़ों पर निकल आए. ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर ये लोग जमकर नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ने लगे. जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ और बेकाबू हो गई. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया.
भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. साथ ही आंसू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. इस दौरान पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई. कई लोग घायल भी हुए हैं. भीड़ अभी भी मौके पर मौजूद है. डीआईजी अजय साहनी ने कमान संभाल ली है. यह प्रदर्शन मौलाना तौकीर रजा खान के रैली के आवाहन के बाद हुई है.
मौलाना तौकीर रजा ने आह्वान पर हुआ बवाल
मौलाना तौकीर रजा ने आज इस्लामिया इंटर कॉलेज में ‘I love Muhammad’ पोस्टर के समर्थन में एक रैली का आह्वान किया था. साथ ही मौलाना तौकीर ने 1 बजे नवाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड से कलक्ट्रेट तक मार्च निकाल कर राष्ट्पति के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन देने का ऐलान किया था.
प्रशासन की ओर से रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बाद मौलाना तौकीर ने कहा था कि वह इस कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं. वह आज केवल राष्ट्रपति के नाम जिले के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे. लेकिन इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
बरेली के दो स्थानों पर हुआ बवाल, लाठीचार्ज
बरेली के दो स्थानों पर इस दौरान बवाल देखने को मिला. पहला इस्लामिया रोड कुतुबखाना वाला रोड पर मस्जिद आला हजरत के सामने बवाल हुआ है. जबकि दूसरा कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर में हुआ है. वहीं, बिहारीपुर रोड पर भी उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया गया. कुछ इलाकों में भीड़ अभी भी जुटी हुई है.
पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर रही है लेकिन अभी भी नारेबाजी किया जा रहे हैं. दुकानों के शीशें भी तोड़े गए हैं, जिसके बाद सभी दुकान बंद कर दिया गया है. दुकानदार का कहना है कि भगदड़ में कई लोग दुकान के अंदर आ गए, जिसके बाद पुलिस ने दुकान में भी लाठीचार्ज किया. इसमें पूरे दुकान का शीशा तोड़ दिया गया.
बवाल के बाद शहर छावनी में किया गया तब्दील
मौलाना तौकीर रजा खान के पहले के प्रदर्शन में हुए बवाल को देखते हुए बरेली पुलिस सतर्क थी. प्रशासन पूरी अलर्ट पर था. तौकीर रजा को घर से बाहर नहीं आने देने के लिए पीएसी FAF को लगाया गया था. पूरे इलाके में 5 पीएसी की पांच कंपनी, 1 प्लाटून आरएएफ समेत 4500 पुलिसकर्मी तैनात किए थे.
वहीं, अब बवाल के बाद शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिला अधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम सिटी समेत अला अधिकारी निगरानी में हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, डीआईजी अजय साहनी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
घटना का जिम्मेदार तौकीर रजा- इंतसाब कादरी
इस घटना पर मुरादाबाद में मौलाना इंतसाब कादरी ने बताया कि तौकीर रजा ने पहले प्रदर्शन के लिए कॉल किया, लेकिन बाद में अपनी कॉल वापस ले ली, जिसके कारण लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाई. इस वजह से भीड़ पर बल प्रयोग हुआ. उन्होंने इसके लिए तौकीर रजा जिम्मेदार ठहराया है.
मौलाना इंतसाब कादरी ने कहा कि तौकीर रजा ने युवाओं को पीटने से रोकने की कोशिश नहीं की. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि तौकीर रजा कोई मौलाना नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपने नाम के आगे “मौलाना” शब्द जोड़ा है. इस घटना का जिम्मेदार केवल मौलाना तौकीर रजा है.