‘इतनी लाठियां गिरेंगी कि…’, बरेली हिंसा पर ऐसा क्यों बोले मंत्री त्रयंबकेश्वर शरण सिंह?
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बरेली हिंसा पर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों पर इतनी लाठियां गिरेंगी कि उनकी पुश्तें भी याद रखेंगी. पुलिस को दंगाइयों से निपटने की खुली छूट दी गई है, और प्रदेश में अमन-चैन भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने जोर देकर कहा कि यूपी बदल चुका है और शांति भंग करने वालों पर कठोर एक्शन जारी रहेगा.

उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बरेली हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों पर इतनी लाठियां गिरेंगी कि उनकी पुश्तें भी याद करेंगी. उन्होंने कहा कि बरेली में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है और पुलिस अपना काम बाखूबी कर रही है. प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शनिवार को यहां जिला कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी को भी हिंसा करने की छूट नहीं है.
प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदल चुका है और अब यहां बीजेपी की सरकार है. इस सरकार में सबको अमन चैन से रहने का अधिकार है. यदि कोई प्रदेश के अमन चैन में खलल डालेगा तो इतनी लाठियां पड़ेंगी कि उसकी सात पुश्तें भी नहीं भूल पाएंगी. बरेली हिंसा के आरोपियों पर कार्रवाई इसका उदाहरण है. जिला कोर कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दोनों मंत्रियों ने कहा कि बरेली में शांति कायम है और आशांति फैलाने वालों पर एक्शन जारी है. यह एक्शन इतना प्रभावी है कि दंगाई सोच रखने वालों की सात पुश्तें भी दंगा करना भूल जाएंगी.
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई बैठक
अमेठी के गौरीगंज स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित इस कोर कमेटी की बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आरएसएस के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में जिले में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी अधिकारियों और संघ के पदाधिकारी के साथ चर्चा हुई. बैठक के बाद दोनों मंत्रियों ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान बैठक में हुई चर्चा से सबको अवगत कराया.
संघ के शताब्दी वर्ष पर होंगे कार्यकर्म
इस मौके पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा हुई. वहीं संभावित विकास कार्यों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में भी जिले में कई कार्यक्रम होने हैं. उन कार्यक्रमों की रूपरेखा भी इस बैठक में तय हुई है. इस दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी बात की. कहा कि प्रदेश में चहुं ओर शांति है. जो लोग अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस अपने तरीके से कार्रवाई कर रही है.