UP में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत! 150 kW तक के कनेक्शन पर होगा फिक्स्ड चार्ज
उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेने वाले लाखों उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही ऐसी व्यवस्था लागू होने वाली है, जिससे मनमानी वसूली पर लगाम लगेगी. नए कनेक्शन लेने, ट्रांसफॉर्मर या पोल जैसे मदों पर अलग-अलग वसूली खत्म होगी. यूपी में 150 kW तक के नए बिजली कनेक्शनों पर अब फिक्स्ड शुल्क लागू होगा.
उत्तर प्रदेश में 150 kW तक के नए बिजली कनेक्शनों पर अब फिक्स्ड शुल्क लागू होगा. विद्युत नियामक आयोग जल्द ही इस नए व्यवस्था को मंजूरी दे सकता है. इससे उपभोक्ताओं को अलग-अलग नामों पर लगने वाले चार्जेस से मुक्ति मिलेगी और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनेगी. साथ ही भ्रष्टाचार और मनमानी वसूली पर लगाम लगेगी.
वर्तमान में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ट्रांसफॉर्मर, केबल, कंडक्टर, पोल और लाइन आदि के नाम पर अलग-अलग एस्टीमेट तैयार किया जाता है. अभियंताओं पर अक्सर आरोप लगते हैं कि वे दूरी अधिक दिखाकर या अन्य बहाने बनाकर लाखों रुपये का एस्टीमेट थमा देते हैं. इससे उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है और सौदेबाजी की गुंजाइश बनी रहती है.
पोल और लाइन बिछाना विभाग खुद वहन करेगा
नई प्रस्तावित व्यवस्था में यह सब खत्म हो जाएगा. 300 मीटर की दूरी तक के कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को सिर्फ एकमुश्त फिक्स्ड शुल्क जमा करना होगा, जिसमें प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, मीटरिंग चार्ज और अन्य सभी खर्च शामिल होंगे. जबकि पोल लगवाना, लाइन बिछाना या ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था, बिजली विभाग खुद वहन करेगा.
18 दिसंबर को बैठक में लग सकती है मुहर
प्रस्ताव पर अंतिम मुहर 18 दिसंबर को सप्लाई रिव्यू पैनल सब-कमेटी की बैठक में लग सकती है. इसके बाद खंभे से 300 मीटर की दूरी वाले क्षेत्रों पर कनेक्शन के लिए फिक्स्ड शुल्क देना होना, उसके बाद किसी चीज के लिए अतिरिक्त भुकतान नहीं करना पड़ेगा. बिजली विभाग खुद अन्य जरूरी व्यवस्था करके कनेक्शन उपलब्ध कराएगा.
नई प्रस्तावित व्यवस्था में क्या-क्या बदलाव?
पहले ऐसे कनेक्शन के लिए दो पोल और लाइन के नाम पर हजारों रुपये अतिरिक्त वसूले जाते थे. प्रस्ताव के मुताबिक, अब 2 kW घरेलू कनेक्शन के लिए और 100 मीटर दूरी तक केवल 5500 रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे. जबकि 300 मीटर दूरी तक के लिए सिर्फ 7555 रुपये देने होंगे. वहीं, 300 मीटर से ज्यादा दूरी के लिए अलग व्यवस्था होगी.
गरीब उपभोक्ताओं को किश्तों की सुविधा
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ‘लंबे समय से हम फिक्स्ड चार्ज की मांग कर रहे थे. मंजूरी मिलते ही अलग-अलग चार्जेस खत्म हो जाएंगे, भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और अभियंताओं की मनमानी रुकेगी. गरीब उपभोक्ताओं को मीटर की कीमत किश्तों में चुकाने की सुविधा भी मिलेगी.
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से लागू होगी. यह बदलाव केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिसिटी रूल्स के अनुरूप है, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. जल्द ही लागू होने पर यूपी के बिजली उपभोक्ता लंबी राहत की सांस लेंगे.
