लखनऊ में AI सिटी, गोरखपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस… CM योगी से मिले TATA के चेयरमैन

सीएम योगी और टाटा समूह की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई. टाटा समूह लखनऊ में AI सिटी और गोरखपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगा. इसके अलावा, डिफेंस कॉरिडोर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भी टाटा समूह निवेश करेगा. साथ ही TCS की लखनऊ और नोएडा यूनिट में वर्क फोर्स भी बढ़ाई जाएगी.

CM योगी से मिले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में बड़े निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई. टाटा समूह के चेयरपर्सन ने लखनऊ में AI सिटी और गोरखपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही TCS की लखनऊ, नोएडा और वाराणसी यूनिट के वर्क फोर्स में बढ़ोतरी करने सहमति बनी है.

एन चंद्रशेखरन ने सीएम योगी को बताया कि टाटा समूह ने IIT कानपुर के साथ एमओयू किया है. इसके तहत टाटा समूह 48 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इससे खासकर पूर्वाचंल के युवाओं को AI, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, 3 डी प्रिंटिंग, ड्रोन और स्पेस टेक्नालॉजी जैसी अत्याधुनिक क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा.

TCS में वर्क फोर्स बढ़ाकर 30000 किया जाएगा

एन चंद्रशेखरन ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की लखनऊ और नोएडा यूनिट में वर्क फोर्स को 16,000 से बढ़ाकर 30,000 करने पर सहमति जताई है. यह कदम यूपी के डिजिटल टैलेंट पूल को मजबूत करेगा, साथ ही राज्य के युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुलेंगे. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भी जुड़ने की इच्छा जताई.

उन्होंने राज्य सरकार की स्वीकृति से मोबाइल उपकरण और अन्य कंपोनेंट्स के उत्पादन में निवेश करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने टाटा समूह के इंटेल के साथ एमओयू के बारे में भी बताया. सीएम से बातचीत के दौरान एन. चंद्रशेखरन ने प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर में टाटा समूह ने निवेश को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा है.

मथुरा-वृदांवन के 8 कुंडों का होगा जीर्णोद्धार

अयोध्या में म्युज़ियम ऑफ टेम्पल का निर्माण जनवरी 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि म्युज़ियम में न्यू टेक्नालॉजी आधारित डिस्प्ले बना रहा है, जो विदेशी पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करेगा. साथ ही टाटा समूह मथुरा-वृदांवन के क्षेत्र में मानसी गंगा कुंड, श्याम कुंड, राधा कुंड समेत 8 कुंडों का जीर्णोद्धार करवाएगा.

निवेश की संभावनाओं पर व्यापक विमर्श हुआ- CM

सीएम योगी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि टाटा संस के चेयरमैन से भेंट के दौरान यूपी में AI, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा विनिर्माण, GCC, ईवी, पर्यटन-आतिथ्य के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर व्यापक विमर्श हुआ. प्रदेश को औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में टाटा समूह ने अपनी सक्रिय सहभागिता और प्रतिबद्धता व्यक्त की.’