देवरिया में 50 साल पुरानी मजार पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल के बीच किया गया ध्वस्त
देवरिया में सरकारी बंजर भूमि पर बने अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. कोर्ट ने इसे अवैध घोषित किया था, जिसके बाद तीन बुलडोजर को लगाकर इसे हटाया गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और अधिकारी मौजूद थे. यह मजार करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही थी.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में रविवार को सरकारी बंजर भूमि पर बने अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया. एएसडीएम कोर्ट ने इसे अवैध घोषित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने तीन बुलडोजर को लगाकर इसे हटाया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और अधिकारी मौजूद थे. यह मजार करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही है.
देवरिया के गोरखपुर रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के पास यह अवैध मजार बनी थी. प्रशासन की ओर से पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. कमेटी के लोगों ने मजार खाली कर लिया था. जिसके बाद से बुलडोजर की कार्यवाही की गई है. देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसकी शिकायत की थी.
विधायक ने प्रमुख सचिव और डीएम को लिखा था पत्र
देवरिया एएसडीएम कोर्ट ने पाया कि मजार पूर्ण रूप से अवैध बना हुआ है. कोर्ट ने जब जांच की तो सामने आया यह मजार सरकारी बंजर भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया है. अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार करीब 50 सालों से यहां स्थित था. वहीं, जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया.
देवरिया सदर से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अवैध मजार को लेकर कार्यवाही की मांग की थी. उनके द्वारा इस मजार की जांच कराने के लिए प्रमुख सचिव गृह और डीएम देवरिया को पत्र लिखकर दी सूचना. वहीं दो माह पूर्व भी विधायक ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी, जिसके बाद जांच प्रक्रिया में तेजी आई.
मजार कमेटी के अध्यक्ष ने क्या कुछ कहा?
मजार सदर कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि इस मजार को बंजर भूमि बताया गया है. कोर्ट की ओर से इसको गिरवाने और खाली करने का आदेश दिया है. हम लोग पास कोई बुलडोजर नहीं है जिससे हम गिर सके प्रशासन इससे कोई कार्रवाई करें हम उसे स्वीकार करेंगे. वहीं, अब 50 साल पुरानी इस मजार ध्वस्त हो गया है.
