नोएडा-गाजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, बढ़ते ठंड को लेकर फैसला; नई गाइडलाइन जारी
नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं. गौतमबुद्धनगर में नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ाई गई है. वहीं, गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि 6 से 12 तक नई टाइमलाइन जारी हुआ है.
नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ती ठंड के कारण एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. जिलाधिकारी ने स्कूलों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं. गौतमबुद्धनगर में नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद है, जबकि 6वीं से 12वीं तक नई गाइडलाइन जारी हुआ है.
गौतमबुद्धनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पॅवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. इसमें कहा गया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण नर्सरी से 8वीं तक सभी स्कूलों 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसमें CBSE, यूपी बोर्ड, ICSE समेत सभी मान्यता प्राप्त स्कलों शामिल है. आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.
गाजियाबाद में 6-12वीं के स्कूलों का समय बदला
वहीं, गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने आदेश जारी कर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है. गाजियाबाद में नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक बंद करने के आदेश हैं. जबकि 6ठीं से 12वीं तक के स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. जिसे सभी स्कूलों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश हैं.
गाजियाबाद में 6ठीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक ही संचालित करने के आदेश हैं. यह नया नियम जिले में स्थित सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होता है. सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है, लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी.
अभिभावकों से भी बच्चों को लेकर प्रशासन की अपील
नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते ठंड को लेकर यह फैसला हुआ है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, दिन में हल्की धूप खिली रही, लेकिन कनकनी लगातार जारी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सर्दियों में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है. अभिभावकों से भी बच्चों को देखभाल करने की अपील की.
