मेरठ में अब कश्यप समाज के युवक की हत्या पर बवाल, अखिलेश ने सरकार को घेरा; मायावती ने की ये मांग
मेरठ के सरधना में कश्यप समाज के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना 5 जनवरी की है, आरोपी ने पहले ईंट से वार किया गया फिर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. समाजवादी पार्टी के विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. वहीं, बसपा सुप्रीमों मायावती ने इसे क्रूर बताया है.
मेरठ का सरधना थाना क्षेत्र इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. दलित महिला की हत्या और बेटी को अगवा करने का मामला तूल पकड़ा हुआ है. वहीं, अब 5 जनवरी को हुई कश्यप समाज के एक युवक की हत्या का मामला गरमा गया है. आरोपी रिक्शा चलक ने युवक को उसके नशे की हालत में पहले ईंट से वार किया गया फिर जिंदा जलाने की कोशिश की थी.
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने रविवार को मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. और पीडीए समाज के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जबकि बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने इसे क्रूर और शर्मनाक करार दिया.
आपराधिक तत्वों पर कानून का डर जरूरी- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा, ‘ पिछड़े वर्ग से कश्यप समाज के एक युवक को जलाकर मार देने की अति क्रूर व शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाये वह कम है. ऐसी दुखद घटनाओं की रोकथाम के लिये शासन और प्रशासन दोनों स्तर पर सजगता आवश्यक है. ऐसे असामाजिक और आपराधिक तत्वों को क़ानून का डर होना ज़रूरी है.’
हम पूरे पीडीए समाज की तरफ़ से आवाज़ उठाते हैं- अखिलेश
इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर न्याय की मांग की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दबंगों ने ज्वालागढ़ में कश्यप समाज के एक युवा को ज़िंदा जलाकर मारने का जो कुकृत्य किया है, उसके लिए हम पूरे पीडीए समाज की तरफ़ से आवाज़ उठाते हैं.’
सर पर इट से किया वार फिर तेल डालकर जला दिया
दरअसल मामला 5 जनवरी का है जिसमें एक नागबलिग ऑटो रिक्शा संचालक पर सोनू कश्यप नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. सोनू कश्यप जो कि मुजफ्फरनगर का निवासी है वो अपनी मौसी के यहां मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ रहने के लिए आ रहा था. रस्ते में एक रिक्शा चलक से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी.
मामला इतना बढ़ गया कि रिक्शा चालक ने सोनू कश्यप के सर पर इट से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी ने अपने रिक्शा से तेल निकालकर उसको जलाने की कोशिश की. युवक बुरी तरह आग में झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सोनू कश्यप उस समय काफी ज्यादा नशे में था. आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
