दल अनेक, फ़्रेम एक… संसद के पहले दिन महिला सांसदों की ज़बरदस्त बॉन्डिंग
राजनीति में जहां सालभर सभी पार्टियो के नेता एक दूसरे पर सियासी तीर चलाते नजर आते हैं तो वहीं अलग- अलग दलों से जुड़ी महिला नेताओं की ऐसी साझा तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद आप भी कहेंगे वाह! दल अनेक लेकिन फ्रेम एक. तो आखिर वो कौन सा मौका था, जहां बीजेपी से लेकर सपा और अन्य कई पार्टियों की नेता एक फ्रेम में नजर आईं. आपको बताते हैं.
Published on: 21 Jul 2025 10:04 PMUpdated on: 22 Jul 2025 02:21 AM
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन संसद भवन से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो काफी अलग मानी जा रही हैं. यहीं वजह है कि इसे लेकर लोग अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
1 / 5
इन तस्वारों के जरिए अलग- अलग पार्टियों की महिला सांसदों की जबरदस्त बॉडिंग देखने को मिली. ये सभी सांसद एक ही फ्रेम में स्माइल करती नजर आईं.
2 / 5
आमतौर पर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि पक्ष और विपक्ष के नेता इस तरह एक दूसरे के साथ इस अंदाज में नजर आएं.
3 / 5
इन तस्वीरों में सपा सांसद प्रिया सरोज भी सबसे आगे नजर आ रहीं हैं. इसके अलावा डिंपल यादव, भाजपा से बांसुरी स्वराज, अपना दल से सांसद और मंत्री अनुप्रिया पटेल भी दिखाई दे रही हैं.
4 / 5
ये सभी सांसद मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंची थीं. लोकसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलने वाला है. फिलहाल पार्लियामेंट से आई इन तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसके साथ- साथ लोग इसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.