गोल्डी बरार के दो शार्पशूटरों का गाजियाबाद में एनकाउंटर, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर गाजियाबाद में छिपे थे

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में बड़ा एक्शन देखने को मिला है. यूपी STF ने एनकाउंटर में 2 आरोपियों को मार गिराया है. ये मुठभेड़ गाजियाबाद में हुई.

STF ने किया एनकाउंटर

दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में यूपी एसटीएफ में दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों आरोपियो की पहचान रवीन्द्र उर्फ कल्लू और अरुण के तौर पर हुई है. ये मुठभेड़ गाजियाबाद में हुई. इसमें यूपी STF के साथ- साथ हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस की टीमें भी शामिल थीं. यूपी एसटीएफ ने बताया कि ये दोनों आरोपी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य था.

फरार चल रहे थे आरोपी

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना 12 सितंबर को देखने को मिली थी, जहां सुबह करीब 3:45 बजे बरेली में अभिनेत्री के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसे लेकर बरेली के थाना कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद से यूपी पुलिस और यूपी STF आरोपियों की तलाश कर रही थी.

STF ने किया एनकाउंटर

इस घटना को लेकर सीएम योगी का भी सख्त रुख दिखने को मिला था. यूपी STF ने इस मामले में जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की और 2 आरोपियों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाशों की पहचान रोहतक के रहने वाले रविन्द्र पुत्र कल्लू और सोनीपत के इंडियन कॉलोनी के रहने वाले अरुण पुत्र राजेंद्र के तौर पर हुई है. STF की ये कार्रवाई कानून व्यवस्था और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.

पिस्टल और कारतूसें बरामद

बुधवार को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों के साथ बदमाशों का गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में आमना- सामना हो गया. मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों बदमाशों की मौत हो गई. पता चला है कि आरोपी रोहित गोदारा- गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य था. इसके अलावा आरोपी रविन्द्र पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा था. मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ- साथ जिंदा कारतूसें भी बरामद की गई हैं.