दिवाली पर आसमान छू रहा बस का किराया, नोएडा से लखनऊ-प्रयागराज रूट पर 7 गुना उछाल
दिवाली पर नोएडा से अपने घर जाने वालों के लिए निजी बस किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है. सामान्य 600 रुपये का टिकट अब 4999 रुपये तक पहुंच गया है, जो 7 गुना तक अधिक है. आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
दिवाली पर हर कोई अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान करने शुरू कर दिया है. यात्रियों की बढ़ती संख्या और सीटों की कमी के कारण बस किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते यात्रियों को मजबूरन मनमाना किराया चुकाना पड़ रहा है. सरकारी बसें फूल हैं और प्राइवेट का किराया आसमान छूने लगा है.
नोएडा से UP रूट्स पर अभी से बसों के किराया में 7 गुना तक उछाल हो चुका है. वातानुकूलित निजी बसों का किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचता जा रहा है. अगर आप 18 और 19 अक्तूबर को नोएडा से वाराणसी जाना चाहते हैं तो आपको 5770 रुपये बस किराया भुगतान करना पड़ेगा, जो आम दिनों में 800 से 900 रहता है.
प्रयागराज जाना है तो 7350 रुपये चुकाने पड़ेगे
वहीं, जो स्लीपर बस का लखनऊ तक का टिकट आम दिनों में 600 रुपए में मिलता है, वही दिवाली के मौके पर यह 4999 रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा नोएडा से गोरखपुर के लिए आपको 7300 रुपये तक चुकाना पड़ सकता है. जबकि प्रयागराज जाना है तो आपको 7350 रुपये जेब से ढीले करने पड़ेगे.
लोग हफ्तों पहले कर लिए हैं टिकट बुक
बुकिंग वेबसाइट्स और ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, 18, 19, 21 और 22 अक्टूबर को अधिकांश बसें पहले से ही फुल हैं. लोगों ने हफ्तों पहले टिकट बुक कर लिए हैं, जबकि अब लास्ट-मिनट बुकिंग करने वालों को दोगुना-तीन गुना किराया देना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
मजबूरन किराया बढ़ाना पड़ता है- बस संचालक
निजी बस संचालकों का कहना है कि त्योहारों के दौरान ज़्यादा मांग और सीमित सीटों के कारण उन्हें मजबूरन किराया बढ़ाना पड़ता है. हालांकि यूपी रोडवेज़ वातानुकूलित बसें भी चलाता है, लेकिन त्योहारों के दौरान सीटें मिलना मुश्किल होता है. हालांकि, साधारण बसों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं.