यूपी में पलटने लगा है मौसम, बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक कहीं बारिश का अलर्ट नहीं है. लेकिन मौसम में बदलाव आ चुका है. न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट है. इसके अलावा सुबह के वक्त हल्की धुंध भी नजर आने लगी है.

जानें यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते सुबह और रात के वक्त ठंडक का एहसास होना शुरू हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक ठंड में और भी इजाफा होगा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क बना रहेगा. पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में जरूर गिरावट आई है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक ये स्थिर बना रहेगा. फिलहाल, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून उत्तर प्रदेश से पूरी तरह विदा ले चुका है.

बाराबंकी में सबसे ज्यादा गिरा पारा

पिछले 24 के दौरान बाराबंकी के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आई है. यहां पारा गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, कानपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की गिरावट से 16 डिग्री पाया गया है. इसके अलावा आयोध्या में 16.5 डिग्री और शाहजहांपुर 16.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

ओरई रहा सबसे गर्म जिला

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो ओरई में सबसे ज्यादा 35 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा वाराणसी में 33.5 और कानपुर में 33.4 डिग्री पाया गया. साथ प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसे-0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट है.

हल्की धुंध की हुई शुरुआत

मौसम विभाग की मानें तो आज सभी 75 जिलों में धूप खिली रहेगी. हालांकि, रात और सुबह में हल्की धुंध जरूर नजर आएगी. इस दौरान सिहरन भी महसूस हो सकता है और कंबल निकालने की जरूरत भी पड़ सकती है. फिलहाल, दिवाली और उसके बाद ठंडक में असली बढ़ोतरी होते हुए दिखेगी.

बदलते मौसम में बीमार होने की आशंका

मौसम बदलाव की ओर है. ऐसी स्थिति में बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है. इस दौरान खुद का ख्याल रखने की बेहद सख्त जरूरत है. कोशिश करें एकदम सुबह और देर रात को कहीं बाहर नहीं निकलना पड़ा. अचानक से सर्दी से गर्मी और गर्मी से सर्दी वाले वातावरण में ना पहुंचे.