गंगनौली तिहरा हत्याकांड: मौलवी इब्राहिम ने गांव छोड़ा, 3 दिन पहले पत्नी और दो बेटियों की हुई थी निर्मम हत्या

बागपत के गांगनौली में तिहरे हत्याकांड के बाद मौलवी इब्राहिम ने गांव छोड़ दिया है. उन्होंने अपनी पत्नी और दो बेटियों के हत्यारों को पकड़ने के लिए योगी सरकार और पुलिस को धन्यवाद दिया. साथ ही समाज से अपील की कि बच्चों को केवल शिक्षा नहीं, बल्कि सही परवरिश भी दी जाए.

अपनी पत्नी और दो बेटियों को खोने के बाद मौलवी ने घर छोड़ा

बागपत के गांगनौली गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद अब मौलवी इब्राहिम (मुफ़्ती) ने गांव छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, ‘जब मेरा इस गांव में कुछ भी नहीं बचा, तो अब यहां रहकर क्या करूंगा. बच्चे तो मेरे पास कुरान पढ़ते थे, कुरान-ए-करीम याद कर रहे थे, मैंने मेहनत की, मगर शायद उन्हें संस्कार नहीं मिले’

मौलवी ने कहा कि घरों में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी हैं, वरना बच्चे अपराध की राह पकड़ लेते हैं. उन्होंने समाज से अपील की कि माता-पिता अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि सही परवरिश और संस्कार भी दें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. उन्होंने कहा कि घर का माहौल ही बच्चों का चरित्र बनाता है.

कातिलों को पकड़ने के लिए सरकार को धन्यवाद

गांगनौली की बड़ी मस्जिद में तीन दिन पहले हुई तिहरी हत्या में मौलवी की पत्नी इसराना, बेटी सोफिया (5) और सुमैया (2) की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मात्र छह घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मौलवी से पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों (14 और 16 वर्ष) को गिरफ्तार किया था. दोनों ने मौलवी की डांट से नाराज होकर यह वारदात कबूल की.

मौलवी इब्राहिम ने इस त्वरित कार्रवाई पर योगी सरकार और बागपत पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा, बिना किसी सिफारिश और दबाव के पुलिस ने सच्चाई सामने रखी. मैं प्रशासन का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पत्नी और बेटियों के कातिलों को जल्द पकड़ लिया.

सारा सामान टैम्पू में भरकर मौलवी ने गांव छोड़ा

इस दुखद घटना के बाद मौलवी इब्राहिम ने अपने पैतृक मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव लौटने का फैसला किया है. अपना सारा सामान टैम्पू में भरकर मौलाना इब्राहिम ने जाते समय सभी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया. रोते हुए मौलाना ने कहा कि उनका अब यहां कुछ नहीं रहा, सबकुछ खत्म हो गया.

वहीं, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान सोमवार को गांव पहुंचे और पीड़ित मौलवी से मुलाकात की. उन्होंने कहा, यह अत्यंत दर्दनाक घटना है, पर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सटीक कार्रवाई की है. योगी सरकार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है, तभी यह मामला इतनी तेजी से वर्कआउट हुआ.