जालौन में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार; पैर में गोली लगने से घायल
जालौन में गैंगस्टर रामजी पटेल और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से गैंगस्टर घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रामजी पटेल पर चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्जनों मामले दर्ज हैं.

उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को देर रात पुलिस और इनामी गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है. गैंगस्टर रामजी पटेल 25 हजार का इनामी है, उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.
घटना जालौन के आटा थाना क्षेत्र के उकासा जाने वाली मोड़ के आगे हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर रामजी पटेल किसी वारदात की योजना बनाकर गोविंदम होटल की ओर जा रहा है. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की. इस दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर उसे गिरफ्तार किया गया.
संधी गांव का रहने वाला है गैंगस्टर रामजी पटेल
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर गैंगस्टर रामजी पटेल को रोकने का प्रयास किया, उसने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया.
कुख्यात गैंगस्टर रामजी पटेल जालौन के आटा थाना स्थित संधी गांव का रहने वाला है. जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और थाना आटा प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके साथियों का खुलासा करने में जुटी है.
दो गैंगस्टर एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ करीब दो दर्जन चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं. उस पर दो गैंगस्टर एक्ट के मामले भी चल रहे हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.
एसपी जालौन दुर्गेश कुमार ने बताया कि रामजी पटेल लगातार सक्रिय था और हाल में भी अपराध की साजिश में शामिल होने की सूचना मिल रही थी. फिलहाल घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके अन्य साथियों और हालिया अपराधों का खुलासा किया जा सके. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.