कहीं आप तो नहीं पी रहे जहरीला दूध? बुलंदशहर से हो रहा था सप्लाई, डराने वाला है ये खुलासा

त्योहारी सीजन से ठीक पहले दिल्ली-NCR में नकली दूध, पनीर, घी और मावा सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 50 क्विंटल से अधिक केमिकल जब्त किए हैं. इस केमिकल से ये मिलावटी उत्पाद बनाए जा रहे थे. यह गोरखधंधा लगभग एक करोड़ रुपये का होने वाला था.

नकली दूध का मिला कारखाना

त्योहारी सीजन शुरू भी नहीं हुआ कि नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में बड़े पैमाने पर नकली दूध, पनीर, घी और मावा की सप्लाई शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ऐसे ही नकली दूध, पनीर के कारखाने का खुलासा किया है. इस टीम ने कारखाने से दूध और पनीर बनाने का 50 क्विंटल से अधिक केमिकल जब्त किया है. इस केमिकल से ना केवल दूध और पनीर, बल्कि घी और मावा भी बनाकर दिल्ली एनसीआर में भेजा जा रहा था. लोग यही दूध-घी और पनीर आदि खरीदकर बड़े चाव से खा भी रहे थे.

फिलहाल इस टीम ने जब्त सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कारखाना मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल टीम ने पूरा माल जब्त करते हुए कारखाने को सील कर लिया है. मामला बुलंदशहर में गुलावठी से सैदपुर रोड स्थित तायल घी स्टोर का है. इस स्टोर का संचालन विशु तायल नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था. इस स्टोर से नकली दूध, पनीर, घी और मावा बनाने वाले केमिकल की बिक्री हो रही थी. वहीं इस केमिकल से अलग अलग स्थानों पर नकली दूध, पनीर, घी और मावा आदि बनाया जा रहा था.

50 क्विंटल केमिकल बरामद

विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार के मुताबिक इस संबंध में शनिवार को ही सूचना मिली थी. विभाग ने इस सूचना का सत्यापन कराया और सूचना सही पाए जाने पर उन्होंने टीम बनाकर धौलाना अड्डा समेत दो अन्य गोदामों पर दबिश दी. इन गोदामों में से कुल 131 बैग जब्त किए गए है. इसमें 3275 किलो लैक्टोज, 250 किलो मैल्टो डैक्सिट्रिन, 1025 किलो व्हे पाउडर, 100 किलो ग्लूकोज और 350 लीटर पैराफिन भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि जब्त किए गया माल कीमत करीब 50 क्विंटल से अधिक है.

एक करोड़ का होने वाला था धंधा

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बरामद माल की कीमत करीब 8 लाख रुपये है, लेकिन इससे करीब एक करोड़ रुपये से भी अधिक का धंधा होने वाला था. टीम की जांच में पता चला है कि यहां से यह केमिकल अलग अलग स्थानों पर भेजा जाता था, जहां से इस गोरखधंधे में शामिल लोग नकली दूध, पनीर, घी और मावा बनाकर बाजार में बेचते थे. तैयार दूध, पनीर और घी आदि की सप्लाई ज्यादातर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में होती थी. अधिकारियों के मुताबिक जिले में पहले भी इस तरह के कारखानों का खुलासा हो चुका है.