13 दिन में ही छोड़ गई बीवी, गुस्से में मां से लड़ बैठा बेटा; पीट-पीटकर ले ली जान
सहारनपुर में शादी के 13 दिन बाद ही पत्नी के छोड़कर जाने से तनाव में आए एक युवक ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. युवक शराब के नशे में धुत था और बेचने के लिए मां के गहने व पैसे मांग रहा था. मां के मना करने पर उसने यह जघन्य वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पत्नी की रुसवाई में तनावग्रस्त एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी है. वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र में पारसपुरम इलाके का है. इस युवक की शादी 15 दिन पहले ही बिहार में हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे और इन्हीं झगड़ों की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके लौट गई थी. इधर, पत्नी की रुसवाई से तनावग्रस्त युवक शराब के नशे में धुत रहने लगा. इस दौरान उसकी मां ने समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है.
घटना शनिवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद की वजह से आरोपी युवक अक्षय कुमार तनाव में रह रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद से वह शराब पीने लगा था. शनिवार को वह शराब पीने के लिए ही अपनी 65 वर्षीय मां आशा देवी से पैसे मांग रहा था. मां ने पैसे देने से मना किया तो वह शराब पीने के लिए गहने बेचने की बात करने लगा. जब उसकी मां ने विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगा और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी.
मां का सिर दीवार में टकराया
इस दौरान आरोपी ने अपनी मां का सिर पकड़कर दीवार से टकरा दिया. इससे उन्हें गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घर में चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति देखकर पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर सीओ प्रथम मुनीष चंद और नगर कोतवाल नेमचंद दल-बल के साथ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ मुनीष चंद के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपनी मां के गहने बेचने की बात कर रहा था. जबकि उसकी मां इसके लिए मना कर रही थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी 15 दिन पहले ही बिहार से दुल्हन लेकर आया था, लेकिन दो दिन पहले ही उसकी दुल्हन उसे छोड़ कर मायके चली गई थी. इसकी वजह से वह तनाव में था.