रील बनाने से मना कर रही थी पत्नी, पति ने मार-पीटकर घर से निकाला; फिर जो हुआ…
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रील बनाने से मना करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. पत्नी तीन दिन तक घर के बाहर धरने पर बैठी रही. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद महिला को अपने घर में प्रवेश मिल सका है. वहीं पीड़िता के पिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

इस समय लोगों में रील का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तो यही रील एक व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए खतरा बन गया है. यहां रील बनाने से मना करने पर युवक ने अपनी पत्नी के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे धक्के मारकर घर से बाहर कर दिया. इसके बाद पत्नी घर के बाहर तीन दिन तक धरने पर बैठी रही. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है. इसके बाद पीड़ित महिला को अपने घर में एंट्री मिल सकी है.
मामला फतेहपुर जिले में शकुन नगर मोहल्ले का है. पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे कैमरे के सामने नाटक करना पसंद नहीं. जबकि उसका पति उसे जबरन नाटक करवाना चाहता था और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना चाहता था. इसका वह विरोध करत रही थी. पीड़िता के मुताबिक उसके पति का कहना था रील बनाने से घर बैठे कमाई होगी. यहां तक कि उसने कह दिया था कि पैसा कमाओगी तभी घर में रहने देंगे. वहीं जब पीड़िता अपनी बात पर अड़ी रही, तो आरोपी ने धक्के मारकर घर से बाहर कर दिया.
पिछले ही साल हुई थी शादी
सूचना मिलने पर नौबस्ता रोड, खागा में रहने वाले पीड़िता के पिता संतोष कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने दामाद को समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद दोनों पिता पुत्र वहीं पर धरने पर बैठ गए. संतोष तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 22 नवंबर 2024 को की थी. शादी के बाद कुछ समय तक तो ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे थे.यहां तक कि उनकी बेटी पर मायके से दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाया जाने लगा था.
सोशल मीडिया में हो रही चर्चा
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्हें समझाया और फिर पीड़िता को घर में एंट्री दिलाई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति को पाबंद किया कि वह दोबारा से इस तरह की हरकत ना करे. दूसरी ओर, इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है. कई लोगों ने धरने पर बैठी आरोपी की पत्नी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं. वहीं अब पुलिस के हस्तक्षेप से भले ही पीड़िता को घर में एंट्री मिल गई है, लेकिन अभी भी घर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.